CG NEWS: बस्ती में हुए बेजा कब्जा को कराया खाली, बड़े पैमाने पर किया था कब्जा, जाने पूरा मामला

The encroachment in the: भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग की टीम ने गुरुवार को सूर्या नगर बस्ती में हुए बेजा कब्जा को खाली कराया। बीएसपी की टीम ने पाया कि भिलाई निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने यहां बड़े पैमाने पर कब्जा किया था। उसने बाहर से आए मजदूर वर्ग के लोगों को औने-पौने दाम में जमीन बेचकर पूरी बस्ती बसा दी थी। बीएसपी ने पूरी बस्ती को जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया।
The encroachment in the: भिलाई स्टील प्लांट की टीम मरोदा क्षेत्र में सूर्या नगर बस्ती कार्रवाई करने पहुंची थी। उन्होंने यहां नाला के दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर 1.25 करोड़ रुपए कीमत की लगभग 10,000 वर्ग फीट जमीन को कब्जामुक्त कराया। इस जमीन में नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने कब्जा कर सीमेंट पोल बनाने की फैक्ट्री संचालित की थी।
The encroachment in the: बीएसपी और रिसाली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजदूगी में तीन जेसीबी मशीन चलाकर पूरे निर्माण को जमीदोज कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन 100 से अधिक संख्या में तैनात पुलिस बल ने उनके विरोध को दबा दिया।
The encroachment in the: गरीब मजदूरों ने लगाई गुहार, कहा- हो गए बेघर
इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग बेघर हो गए। उन्होंने बताया कि वो लोग दूसरे राज्य से यहां रोजी मजदूरी करने आए हैं। नरेश कोठारी ने इस जमीन को अपना बताते हुए उन्हें जमीन बेची थी। इसके बाद उन्होंने यहां अपनी पूरी जमा पूंजी लगाकर मकान बनाया था। वे अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।इन लोगों ने किया था बेजा कब्जा
बीएसपी जमीन पर पूर्व पार्षद नरेश कोठारी के साथ ही जहीर खान, अजय सिंह, मिली, जितेंद्र कुमार, काशीराम जोशी, लक्ष्मी सूर्यवंशी, राजकिशोर गिरी ने कब्जा किया हुआ था। इन सभी के खिलाफ संपदा न्यायालय की ओर से कार्रवाई की गई।
READ ALSO-BREAKING NEWS: एक बार फिर आधे शहर में पांच घंटे के लिए बिजली गुल, जाने पूरी खबर
- 7 करोड़ धान घोटाले पर अमित जोगी का हमला: चारभाठा केंद्र में चूहा खोज अभियान, नहीं मिला एक भी मुसवा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप…
- जगदलपुर के लामनी बर्ड पार्क में विदेशी मेहमानों का आगमन, अफ्रीकन ग्रे तोता और ब्लू-एंड-गोल्ड मकाऊ को देखने उमड़ी भीड़…
- रायपुर के तिल्दा-नेवरा में सरकारी शराब दुकान से सनसनीखेज अपहरण, दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 4 को जबरन उठाया, भीड़ तमाशबीन बनी रही, VIDEO वायरल…
- Expansion of Raipur Municipal Corporation: 17 गांव जुड़ेंगे शहर से, सड़क-पानी-सीवरेज समेत मिलेंगी शहरी सुविधाएं…
- Raipur IND-NZ Match Ticket: रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के टिकट का आज होगा ऐलान, 23 जनवरी को भिड़ंत…






