CG News: नगर पंचायत अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप, पढ़े पूरी खबर…

महासमुंदः छत्तीसगढ़ के महासमुंद Mahasamund जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू President Balram Kant Sahu को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर की ही एक महिला ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत की थी। मामले में तुमगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अध्यक्ष को उनके घर से गिरफ्तार किए जाने पर समर्थकों ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
CG News: मामले की जानकारी देते हुए तुमगांव पुलिस Police ने बताया कि एक महिला ने बलराम कांत साहू पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत थाने में दी थी। शिकायत के आधार पर आज सुबह बलराम कांत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और महिला की शिकायत पर इनके विरुद्ध बी एन एस की धारा 351(3), 296, 74, 75(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद डाक्टरी मुलायजा कराया और उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
CG News: इधर अध्यक्ष बलराम कांत साहू President Balram Kant Sahu की पत्नी ने बताया कि सुबह-सुबह पुलिस आई और उन्हें जबरदस्ती हिरासत में लेकर चली गई। पूछने पर बताया कि छेड़खानी का आरोप है। अध्यक्ष ने 29 अगस्त को तुमगांव मे अवैध शराब एवं देह व्यापार धंधे को बंद करने के लिए आवेदन दिया था। हालांकि पुलिस ने इसे खारिज किया और कहा कि अवैध शराब व देह व्यापार की शिकायत दूसरा मामला है। उसकी भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि बलराम कांत साहू भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे।