CG NEWS: आत्मानंद राजिम के मयंक राज्य स्तर के लिए चयनित, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विधाओं में भी स्थान बनाया…
राजिम:-Mayank of Atmanand Rajim: दिनांक 13 अक्टूबर को रायपुर में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम के छात्र मयंक साहू ने राज्य स्तरीय को खो प्रतियोगिता हेतु रायपुर सम्भागीय खो खो टीम में अपना नाम दर्ज कराया है। इसी प्रकार गरियाबंद में जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिता दिनांक 15 अक्टूबर को सम्पन्न हुई।
READ ALSO- BREAKING: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में एक महिला खिलाड़ी की हुई मौत, कबड्डी खेलते हुआ कुछ ऐसा…
Mayank of Atmanand Rajim: इन प्रतियोगिताओं में भी स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभिजीत शिंदे ने एकल गायन में प्रथम, गरिमा ठाकुर तृतीय, कुंदन साहू एकल नृत्य तृतीय, अभिजीत शिंदे एकल वादन तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इन विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में शिक्षकगण मोनिका मालवीय, नीता यादव, साक्षी जपे, प्रणीति चंद्राकर, उपासना भगत, पिंकी तारक, कंचन चंद्राकर, नारायण साहू, नेहा सिंह, योगिता देवांगन आदि का विशेष योगदान रहा है।
Mayank of Atmanand Rajim: प्रतियोगिताओं में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों को प्राचार्य संजय एक्का, उप प्राचार्य भंवरलाल ध्रुव, उपप्राचार्य विक्रम सिंह ठाकुर, एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा, समन्वयक सुभाष शर्मा, शिक्षक द्वय आर के यादव, एम के चंदन संतोष सूर्यवंशी, एम एल सेन, गोपाल देवांगन, कमल सोनकर, समीक्षा गायकवाड़, शिखा महाडिक क्रिडाधिकारी, अंजू मार्कण्डेय ,कैलाश साहू, अंगेश गंगेले, जमील अख्तर, जितेन्द्र साहु, दीपक कुमार ,पुरनेन्द्र बाघमार आदि ने बधाई दिया है।