क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG News: शिवनाथ नदी में मर गईं लाखों मछलियां…
मुंगेली: सरगांव क्षेत्र से गुजरने वाली शिवनाथ नदी में लाखों मछलियां मर गई है. शराब फैक्ट्री का दूषित पानी नदी में छोड़ने से मौत की आशंका जताई जा रही है. दूषित अपशिष्ट पदार्थ से नदी का जल भी मैला हो गया है.
बता दें कि कुछ महीने पहले पथरिया एसडीएम ने भाटिया शराब फैक्ट्री मर्चेंट के प्रबधंक को नोटिस जारी किया था. एसडीएम ने शराब फैक्ट्री के दूषित पानी को नदी में छोड़ने से जलीय जीव जंतु के खतरे को लेकर आशंका जताई थी. फैक्ट्री के दूषित पानी से लाखों मछलियों की मौत पर एसडीएम ने अब पर्यावरण बोर्ड को पत्र लिखने की बात कही है.