रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश के अलग—अलग जिलों से रोजाना नए मामलों की पुष्टि हो रही है। हालात को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन की मांग उठने लगी है। इसी बीच लॉकडाउन को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने लॉकडाउन को लेकर निर्देश दिया है।सीएम बघेल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉक डाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित कई कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी। वहीं, विधायक अरुण वोरा ने भी आज कलेक्टर से चर्चा कर 7 दिनों का लॉकडाउन लगाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण चैन तोड़ने लॉकडाउन ही उपाय है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 4617 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 1007 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 34 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4204 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 4617 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 53 हजार 804 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 20 हजार 613 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 28987 हो गई है।
कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉक डाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।