
बिलासपुर: लोफंदी गांव में अवैध शराब पीने से हुई नौ ग्रामीणों की मौत के बाद गिरफ्तार सात कोचियों को न्यायालय से जमानत मिल गई। पुलिस की लापरवाही से उन्हें यह राहत मिली, क्योंकि कोनी टीआई नवीन देवांगन ने आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किए। इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने कोनी टीआई को निलंबित कर दिया है।
कुछ दिन पहले लोफंदी गांव में महुआ शराब के सेवन से नौ लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद एसपी ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश किया। लेकिन, केस डायरी में उनके आपराधिक हिस्ट्री को शामिल नहीं किया गया।
इस चूक का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने जमानत अर्जी दाखिल की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। जब यह मामला एसपी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और इसे कोनी पुलिस की गंभीर लापरवाही माना। मामले में एसपी ने कोनी टीआई नवीन देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।