रायपुर. CG Budget 2022 :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री अपना चौथा बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि व्यापमं एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं के स्थानीय प्रतिभागियों के लिए परीक्षा फॉर्म निशुल्क रहेगा.
CG Budget 2022 :मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ करने की घोषणा की. विधायकों ने जोरदार तालियों के साथ इसका स्वागत किया.
खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान. ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का किया जाएगा गठन। रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1करोड़ 70 लाख का प्रावधान.
मुख्यमंत्री भूपेश ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों, अधिकारियों को बड़ा सौगात दिया . उन्होंने पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की घोषणा की. इस योजना से 2004 के बाद भर्ती दो लाख 96 हजार अधिकारी, कर्मचारी लाभान्वित होंगे. कर्मचारी संघों की ये पुरानी मांग थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले महीने पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के बाद यहां भी हलचलें तेज हो गई थीं.