बैनर में मोहन मरकाम की तस्वीर नहीं लगाने पर कांग्रेस के तीन पदाधिकारियों को नोटिस जारी,जानें क्या है पूरा मामला ?

बिलासपुर। कांग्रेस ने बिलासपुर शहर जिला कांग्रेस के तीन पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है. अतिथियों के स्वागत में फ्लैक्स और होर्डिग्स में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की फोटो नहीं लगाई गई थी, जबकि अन्य अतिथि और स्थानीय नेताओं की फोटो लगाई गई थी. नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
क्या है पूरा मामला ?
शहर जिला कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ता सम्मेलन और बैठक आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और सह प्रभारी और सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का उपस्थित थे. पोस्टर में सभी की तस्वीरें थी, लेकिन मरकाम की नहीं थी, जिसपर अब पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.(Notice issued to three Congress)
पार्टी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आपने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी होने के बावजूद फ्लैक्स के प्रकाशन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लघंन किया है. आपके द्वारा प्रकाशित फ्लैक्स में जान बूझकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की फोटो नहीं लगाया. इससे आपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों में भ्रम और गुटबाजी का वातावरण बनाने का प्रयास किया.
इस मामले में प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा कि पार्टी प्रोटोकॉल और अनुशासन का पालन नहीं करने वालों का पार्टी में कोई जगह नही है. अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-
टाटा मेमोरियल सेंटर और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की पहल, देश में कैंसर उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए किया समझौता, मरीजों की रोगमुक्ति और देखरेख को मिलेगी नई दिशा…(Notice issued to three Congress)

