छत्तीसगढ़

अमरजीत भगत का बेमेतरा हत्याकांड पर बेतुका बयान! ‘घटना बहुत छोटी ,मुझे जानकारी नहीं’

बेमेतरा घटना पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि घटना बहुत छोटी है. बंद करके लोगों को परेशान करना ठीक नहीं है. घटना जहां की है वहां बंद करिए, पूरे छत्तीसगढ़ को बंद करके बेवजा लोगों को परेशान किया जा रहा है. मंत्री अमरजीत ने कहा, घटना इतनी छोटी है कि मुझे खुद को इसकी जानकारी नहीं है कि कहां पर यह घटना हुई है.
मंत्री जी के लिए यह घटना छोटी हो सकती है लेकिन क्या उस मां के लिए जिसने अपना जवान बेटा खोया उस पिता के लिए जिसने अपने बुढ़ापे का सहारा ख़ोया यह घटना छोटी है?

Read Also: CG News: डोंगरगढ़ के TI को फ़िल्मी स्टाईल मे विदाई पड़ी महँगी! IG ने किया सस्पेंड

CG Bemetara murder case: या फिर उन स्कूली बच्चों के लिए जिनकी बस पर बंद के दौरान पथराव किया गया या कर्तव्य से बँधे उन पुलिसवालों के लिए जो बंद के दौरान हिंसक झड़पों में घायल हुए यह घटना छोटी है यक़ीनन नहीं मगर यह घटना उन लोगों के लिए छोटी ज़रूर हो सकती है. जिन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए नफ़रत की यह आग फैलायी.

Read Also: बेमेतरा बंद: प्रदर्शनकारियों ने मकान में लगाई आग, इलाके में मची अफरा-तफरा


CG Bemetara murder case: बहरहाल मंत्री जी के बयान का एक पक्ष यह भी है कि हिंसा का जवाब हिंसा नहीं होना चाहिए शांतिपूर्ण तरीक़े से भी प्रदर्शित किया जा सकता है बंद और धरना प्रदर्शन से जो आम जनता को परेशानी होती है उसका रखा जाना चाहिए
सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, 10 अप्रैल को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बेमेतरा पहुंचे उनके दौरे को लेकर बिरनपुर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अरुण साव के पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे।गौरतलब है कि बेमेतरा कस्बे से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में कथित तौर पर स्कूली बच्चों के बीच झगड़े के बाद हिंसा भड़क उठी थी। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए करीब सात सौ पुलिसकर्मियों को गांव और उसके आसपास तैनात किया गया है। गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने अवरोधक लगा दिया है। फ़िलहाल गाँव में शांति का वातावरण है

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button