आज सुकमा जिले के नक्सल ग्रस्त ग्राम पेदाकुरती ईलाके के ग्रामीणों के उम्मीदों की मुस्कान बनी केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल जो अपने नक्सल उन्मुलन के कर्तव्य के साथ – साथ ग्रामीणो के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उनके जीवन में उजाला लाने हेतु सतत प्रयासरत है । आम जन के साथ सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने तथा जन सामान्य का प्रशासन पर विश्वास दृढ़ करने के प्रयोजन से महानिदेशालय के ० रि ० पु o बल तथा महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर के ० रि ० पु o बल के दिशानिदशन तथा परिचालनिक क्षेत्र कोन्टा के कुशल मार्गदर्शन व श्री असित कुमार चौधरी ( कमाण्डेट 228 वीं वाहिनी ) की अध्यक्षता दिनांक- 07/03/2022 जी / 228 बटालियन सी.आर.पी.एफ द्वारा पेदाकुरती गाँव मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया , जिसमें पेदाकुरती , बोदीगुडा , अरगट्टा आदि गाँव के लगभग 300 ग्रामवासिया ने सहभाग किया । इस दौरान ग्रामवासियों को सामान्य उपयोग की वस्तुएं जैसे- सोलर लाईट , साड़ी , रेडियो , वजन मशीन , थर्मोमीटर , किकेट और वालीबाल संबंधित सामग्री , आक्सिमीटर , ग्लकोमीटर , बी.पी. मशीन , मापने का टेप , मच्छरदानी इत्यादि का वितरण किया गया ।
साथ ही साथ 228 वाहिनी के द्वारा मेडिकल कैम्प व भंडारे का भी आयोजन किया गया और वाहिनी के डॉक्टर अशोक कुमार के द्वारा जरूरतमंदो को चिकित्सोय सहायता प्रदान किया गया । इस दौरान कमाण्डेट श्री असित कुमार चौधरी महोदय ने अपने सम्बोधन में गाँववालो को भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के फायदों के विषय में अवगत कराया तथा भविष्य में ज़रूरत के समय समन्वय व सहयोग का आश्वासन दिया । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वदिवस पर इस प्रकार का आयोजन जनसमान्य एवं प्रशासन के सम्बन्धो पर सकारात्मक प्रभाव डालता है ।
यह पहल देश के आजादी के अमृत महोत्सव के उद्धेश्य देश की हिफाजत , देश की सुरक्षा को पृष्ठ भूमि में आयोजित किया गया । इस आयोजन के दौरान के श्री मनोज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 228 वी वाहिनी के ० रि ० पु o बल , श्री निशात पाठक , एस.डी.ओ.पी. दोरनापाल तथा श्री एम . राजा , सहायक कमाण्डेन्ट उपस्थित रहे।