CBSE 12th Result 2021 Live Updates: आज 2 बजे जारी होगा सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट, जानें अपडेट्स

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी होने वाला है. सीबीएसई की आधिकारिक घोषणा के बाद आज छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) घोषित करने का निर्देश दिया था. इस हिसाब से सीबीएसई एक दम सही समय पर रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) जारी करने जा रहा है. 12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा. 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे.
CBSE 12th Result 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.
छात्र इन बातों का रखें ध्यान
सीबीएसई कक्षा 12 के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे छात्र इन बातों का ध्यान रखें:
1. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021, मार्कशीट और प्रमाण पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड करें.
2. मार्कशीट में दी गई जानकारी की जांच करें और इसमें कोई त्रुटि होने पर अपने स्कूल से संपर्क करें.
3. अपना रिजल्ट केवल अपने डिवाइस पर देखें. अपना लॉगिन विवरण दूसरों के साथ साझा न करें. भविष्य में उपयोग के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंट ऑउट संभाल कर रख लें.