छत्तीसगढ़
नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया गणेश विसर्जन

श्री नवयुवक गणेश उत्सव समिति ने हर्स उल्लास के साथ किया गणेश जी का विसर्जन जिसमे समिति के अध्यक्ष रोमन धीवर, उपाध्यक्ष दीपेश यादव एवं माना मण्डल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अजय साहू जी , एवं समिति के सदस्य रजत पांडे शैलेश शर्मा, वीरेंद्र यादव गोलू आलोक औऱ समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।