नई दिल्ली| राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दो अलग-अलग बरामदगी में 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 10 किलोग्राम सोना बरामद किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को भी पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि पहले मामले में तीन हवाई यात्री शामिल थे, जिन्हें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 8 किलो सोने के साथ पकड़ा गया (Caught 10 kg gold)
धिकारी ने कहा, यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से शारजाह से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचे। उन्हें प्रोफाइलिंग के आधार पर रोक दिया गया था। जांच के दौरान अधिकारियों ने विदेशी चिह्नें वाले सोने की आठ छड़ें बरामद कीं, जिनका वजन आठ किलोग्राम था, जिसकी कीमत 4.94 करोड़ रुपये थी, जो उनके कपड़ों के अंदर कमर के चारों ओर छिपाई गई थी। बाद में उनके सहयोगी को भी पकड़ लिया गया।
#DRI ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 अलग-अलग मामलो में 10 किलो सोना पकड़ा है..
लगभग 6 करोड़ का सोना पकड़ा.. pic.twitter.com/oakIhZn784
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) June 4, 2023
दूसरे मामले में दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे एक भारतीय नागरिक के पास से 2 किलो सोना बरामद हुआ। अधिकारी ने कहा, व्यक्ति के पास से 1.23 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा कि दूसरी जब्ती में एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति शामिल है, जो सोने की तस्करी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में सीधे तौर पर शामिल था।(Caught 10 kg gold)