RJ न्यूज़ का खबर का असर, बिलाईगढ़ थाना प्रभारी आया एक्शन में, अवैध शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार….

बिलाईगढ़ :- RJ न्यूज़ में खबर चलने के बाद बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश बिलाईगढ़ थाना प्रभारी को दिया गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कल ग्राम गोविंदवन के संतकुमार साहू अपने घर के बाड़ी में अवैध कच्ची महुवा शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर बिलाईगढ़ थाना के स्टाप घेरा बंदी कर संतकुमार साहू को शराब बेचते रंगे हाथ पकड़े जिसके कब्जे से 250 पाउच प्रत्येक में 200 ML भरी हुई 50 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जिसकी कीमत 6000 रूपये और एक हजार रुपये नगद जप्त पुलिस किया गया है आपको बता दे कि आरोपी संतकुमार पिता उर्फ फौजी साहू, पिता कौशल प्रसाद साहू उम्र 42 वर्ष को। अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर थाना बिलाईगढ़ में अपराध क्रमांक 182/2021 धारा 34 (2) आब कारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।