
दुर्ग। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर आरोप क्या-क्या है? इस संबंध में जरूरी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि गंभीर आरोप में दोनों आरक्षकों पर सस्पेंशन की गाज गिरी है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, आरक्षक 526 राजेंद्र बंसोड़ एवं आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी, तैनाती थाना भिलाई भट्ठी, जिला-दुर्ग के द्वारा संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किए जाने के फलस्वरूप दिनांक 23.05.2023 के अपरान्ह से उक्त दोनों आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है। निलंबित आरक्षक 526 राजेंद्र बंसोड़ एवं आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी (Gaaz fell on the constable)