
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रायपुर
आदिवासी नृत्य महोत्सव में होंगे शामिल
सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा -सीएम भूपेश बघेल की बेहतर पहल है, आज शामिल होने का मौका मिला है देश के पिछड़े वर्गो अपनी सभ्यता अपनी संस्कृति को देश दुनिया तक संदेश पहुंचाने का बेहतर प्रयास है।
विपक्ष में है मैं चाहता हूं विपक्ष की भूमिका सार्थक होनी चाहिए। ना की सरकार को काम करने में अड़चन और षड्यंत्र रचने का काम नहीं करना चहिए सकारात्मक विपक्ष हो तो विकास की गति में रफ्तार आनी चाहिए। केंद्र सरकार के विषय में देश दुनिया के संबंध में बात होती है। केंद्र सरकार के हर निर्णय से राजनितिक लोग ही नहीं हम सब प्रभावित होते है।
महंगाई हो या रोज़गार या देश की अर्थव्यवस्था आज किस जगह पर है। मध्यवर्गीय लोगों के और गरीब आदिवासी दलित पिछड़े अल्प संख्यक लोगों आज के वक्त इनके विचार में ये सरकार नहीं।
नक्सल की समस्या सिर्फ झारखंड की नहीं ये देश की समस्या है। इस विषय को लेकर प्रभावित राज्यों की बैठक समीक्षा होती है। अभी आप देखेंगे तो पूर्व के आंकड़ों में लगातार गिरावट है । विभिन्न राज्यों के सरकारों के प्रयास हैं नक्सलों पर बहुत काबू पाया गया है। आने वाले समय में और भी बेहतर काम होगा।
नक्सलियों के खिलाफ छग और झारखंड एक साथ काम करते है।