
बिलासपुर: पिता की मारपीट से तंग आकर 18 साल की बेटी ने आत्महत्या कर ली। युवती के मां और भाई का बयान लेकर पुलिस ने पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। इस बीच आरोपित फरार हो गया था। दो साल बाद पुलिस ने आरोपित को नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
सिरगिट्टी क्षेत्र के जय हिंद नगर में रहने वाली ममता सिंह (18) ने 16 मार्च 2022 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। पूछताछ में युवती की मां ज्योति और भाई राहुल ने बताया कि पिता चुरावन सिंह राजपूत (58) आए दिन मारपीट करता था
घटना के दिन भी उसने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी ज्योति और बेटी ममता से मारपीट की। आए दिन मारपीट से तंग आकर ममता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बयान के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। इस बीच आरोपित फरार हो गया। इधर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित नागपुर में छुपकर रह रहा है। पुलिस ने आरोपित को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है।