
बिलासपुर: कोटा क्षेत्र के ग्राम छतौना स्थित शासकीय राशन दुकान से चोरों ने भारी मात्रा में चावल और शक्कर पार कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब संचालक अगले दिन दुकान पहुंचे और ताले टूटे हुए पाए। चोरी की यह वारदात सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छतौना गांव में शासकीय राशन दुकान का संचालन राहुल कुमार यादव करते हैं। 10 सितंबर की शाम उन्होंने नियमित रूप से दुकान बंद की और ताला लगाकर घर चले गए। अगले दिन सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल गांव वालों को दी।
ग्रामीणों के साथ दुकान के भीतर जाने पर पता चला कि वहां से बड़ी मात्रा में राशन गायब था। संचालक ने पुलिस को बताया कि चोरी गए अनाज में 114 कट्टियों में भरे 57 क्विंटल चावल और 16 बोरियों में भरी करीब आठ क्विंटल 23 किलो शक्कर शामिल है। संचालक ने इसकी शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गांव में संदेहियों की तलाश और पूछताछ शुरू कर दी गई है। छतौना स्थित इस राशन दुकान का रिकॉर्ड पहले भी विवादों में रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ माह पहले अधिकारियों ने यहां औचक निरीक्षण किया था। उस समय भारी गड़बड़ी उजागर हुई थी। हितग्राहियों को निर्धारित समय पर राशन का वितरण नहीं किया गया था, जबकि दुकान में पर्याप्त राशन भी उपलब्ध नहीं मिला था। हालांकि बाद में मामला दबा दिया गया और कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। अब चोरी की यह बड़ी वारदात सामने आने से ग्रामीणों के बीच सवाल उठने लगे हैं
जिले में गोकशी का एक और मामला सामने आया है, जिससे ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पहले बिल्हा और तखतपुर क्षेत्र में भी गोकशी की घटनाएं उजागर हो चुकी हैं। इस बार घटना हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम धौरा भाटा की है, जहाँ किसी व्यक्ति द्वारा गाय के बछड़े को काटकर खाने की तैयारी की जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और गौमांस जप्त कर कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार, हिर्री थाना क्षेत्र के मेड पार निवासी मनोज निषाद ने थाने में सूचना दी कि ग्राम धौरा भाटा भूलकहा मंदिर रोड किनारे मुक्तिधाम के पास कोई व्यक्ति गाय के बछड़े का मांस काटकर खाने की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति गाय के बछड़े के मांस को काटकर खाने के लिए तैयार कर रहा है।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए गौमांस जप्त किया और आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की। आरोपी की पहचान धौरा भाटा हिर्री निवासी विदेशी मेहर के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस घटना ने एक बार फिर गोकशी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पहले बिल्हा और तखतपुर क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, जहाँ गौवंश की अवैध कटाई कर मांस की बिक्री की जा रही थी। अब हिर्री थाना क्षेत्र की
घटना से साफ है कि जिले में इस तरह की घटनाएँ थम नहीं रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोकशी के मामलों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएगी और अवैध कटाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से भी अपील की गई है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की दिशा में भी चुनौती पेश कर रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौवंश की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।