शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को तेज रफ्तार से कार ने मारी टक्कर, जाने पूरा मामला
रायपुर। Car collided at high speed राजधानी के रामसागरपारा स्थित पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर के सामने शनिवार शाम को उस समय जमकर बवाल हुआ, जब तेज रफ्तार एक कार ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को ठोकर मार दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया हादसे में दो-तीन महिलाओं को हल्की चोटें आई है। सूचना पर पहुंची आजाद चौक थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। सीएसपी उदयन बेहर ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने महिलाओं और कुछ लोगों को टक्कर मारते हुए निकली थी। कार चालक के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक रामसागर पारा स्थित एक घर में घुस गया था।
READ ALSO-आज शहर में बिजली सप्लाई होगी प्रभावित, इन इलाकों में घंटो तक रहेगी बिजली बंद
मोबाइल लूटने वाले दो पकड़े गए, पांच मोबाइल बरामद
Car collided at high speed औद्योगिक क्षेत्र उरला में राहगीरों से मोबाइल, पर्स आदि लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य पुलिस के घेरे में फंस गए। शनिवार को पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए पांच मोबाइल के साथ घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त कर ली।
हेल्मेट रैली से शुभारंभ
Car collided at high speed हेल्मेट रैली से शुभारंभ “पुलिस मेला रूबरू एवं यातायात जन जागरूकता सप्ताह बिलासपुर में आज से शुरू उरला पुलिस के मुताबिक बुधवारी बाजार बिरगांव निवासी आदित्य शंकर मिश्रा (19) 15 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक उरला के पास राधे होटल के सामने खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहा था तभी अछोली की तरफ से बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और हाथ से मोबाइल खींचकर तेजी से भाग निकले। आदित्य की शिकायत पर पुलिस ने लूट की प्राथमिकी कर जांच शुरू की।बताए हुलिए के आधार पर दुर्गा चौक अछोली के पारस यादव (18) और गांधी चौक अछोली निवासी जागेश्वर यादव (18) को पकड़ा गया। तलाशी में दोनों के पास से पांच मोबाइल मिले। कड़ाई से पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि बाइक में घूम-घूमकर वे लूट की वारदात करते थे। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
READ ALSO-स्कूल में कुक के साथ हनीमून मना रहे थे टीचर, पंचायत ने दिया ऐसा फैसला, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान