CG NEWS: घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही नाबालिग बेटियों पर बदमाश ने किया हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई…

ग्वालियर। नाबालिग बेटियां भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन प्रदेश में नाबालिग बेटियों (शिवराज मामा की भांजियां) पर हमले के वारदात सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर में घर के बाहर बैटमिंटन खेल रही नाबालिग बेटियों पर बदमाश द्वारा हमला का है। (captured in the CCTV camera)
read also-CG NEWS: इस जगह मिली गर्भवती महिला की लाश, जांच के लिए कोरबा पहुंची पुलिस…
जानकारी के अनुसार घर के बाहर बैडमिंटन खेल रही नाबालिगों पर बदमाश ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। बताया जाता है कि बदमाश एक्टिवा से सवार होकर आया था। एड्रेस पूछने के बहाने नजदीक पहुंचा और पहले घर के पोर्च पर जाकर आसपास की तांकझांक की, फिर अचानक हमला बोल दिया। इस वारदात के बाद नाबलिग दहशत में आ गई। नाबालिगों की चीख पुकार से बदमाश डर कर भाग गया।
आरोपी किस मंसूबे से पहुंचा था यह साफ नहीं हो सका। बदमाश की बदनीयत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के टी एंड टी रेजीडेंसी में रात की है। घटना के बाद नाबालिगों ने परिजनों को दी जानकारी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश का तलाश में जुट गई है। (captured in the CCTV camera)
read also-CG NEWS: ऑटो चालक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, फिर किया ये घिनोना काम
जानकारी के अनुसार नगर निगम के मदाखलत अधिकारी की बेटी और कजिन सिस्टर पर हमला हुआ था दोनों 12 और 13 साल की नाबालिग है। दो दिसंबर की रात बैडमिंटन खेलने के दौरान बदमाश ने हमला किया था। मामले को लेकर मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने गोला का मंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद टी एंड टी रेजीडेंसी के आसपास के लोगों ने बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ बदमाश को जल्द पकड़ने की मांग की है।
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…