
महासमुंद: बोल बम कांवरिया के लिए, कलेक्टर बंगला के पास, गुरु गोविंद गार्डन के पास,भोज भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू शामिल होकर भंडारा में सहयोग प्रदान किया, बोल बम सेवा समिति के द्वारा कांवरिया सावन के तीसरे शनिवार को भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए सिरपुर रवाना हुए, तुषार ने बताया कि सालों से बोल बम सेवा समिति के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाती है,और यह यात्रा दो दिन तक ही रहती है, कांवरिया बम्हनेश्वर महादेव से जल उठाकर शनिवार को पैदा निकलते हैं,और सोमवार को कांवरिया सिरपुर में पहुंचकर भगवान गंधेश्वर महादेव को जल अर्पण करते हैं, तुषार साहू ने बताया कि इस बार सावान दो महीने और आठ सोमवार होने के बाद भी तीसरे शनिवार को आठ हजार से अधिक कांवरिया जल लेकर निकल रहे हैं, हजारो कांवरिया हर्षोल्लास के साथ साथ कांवड़ यात्रा में शामिल हुए,