
Suryansh’s amazing मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव के 13 साल का सूर्यांस 56 स्टार्ट कम्पनियों का सीईओ बन गया है. ये सभी कंपनी 6 महीने में जमीन पर काम दिखाने लगेंगी. सूयांस दसवीं का छात्र है और रोज 17 से 18 घंटे काम करता है. इस उपलब्धि के बाद सूयांस दुनिया के सबसे कम उम्र के CEO बन गए हैं.
Read More-LPG Cylinder: 900 में नहीं सिर्फ 587 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा यह काम..
Suryansh’s amazing अमेरिकन लीड़िग मीडिया कंपनी टेकक्रंच की डाटाबेस एजेन्सी क्रंचबेस की रैंकिंग के अनुसार सूयांस का रैंक मात्र 14 है, जोकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क,उद्योगपति बिल गेट्स,मुकेश अम्बानी,मार्क जुगरबर्ग आदि की रैंक से काफी उपर है.
Read More-देखिये शराब पर सबसे ज्यादा टैक्स कहां वसूला जाता है? जिससे हजारों नहीं करोड़ों में होती है कमाई
Suryansh’s amazing इनकी कंपनीय़ां क्रिप्टोकरेंसी, ई-कामर्स,टेक,कैब,शेयर मार्केट,मैट्रीमोनियल साईट आदि के छेत्र मे है. वर्तमान मे मंत्रा-फाई,जैस बिजनेश,जिप्सी कैब्स,जैसीफाई,जैश जौलीज,जैस एक्सप्रेस आदि प्रमुख कंपनियां हैं. जैस एक्सप्रेस एक मीडिया वेबसाइट है.
Read More-CM भूपेश बघेल ने बताया राज, क्या है छत्तीसगढ़ मॉडल और गुजरात मॉडल में फर्क, आपको कौन सा मॉडल है
कब होगी लॉन्च?
Suryansh’s amazing सूर्यांस कॉन्टेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के अंदर 56 स्टार्टअप हैं. शादी कीजिए एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट है, जिप्शी कैब्स ओला की तरह राइड शेयरिंग कंपनी है. मंत्रा फाई एक क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है. जैस बिजनेस एक ई-कॉमर्स कंपनी है. इस काम में उनके पापा उनकी मदद करते हैं. इसके अलावा उनकी कंपनी में 5 और को-फाउंडर्स हैं. सूयांस ने बताया कि उनकी कंपनियां 5 से 6 महीने में लॉन्च हो जाएंगी.
पिता ने जताई खुशी
Suryansh’s amazing सूयांस ने कहा कि जिस तरह आज लोग बैंगलोर अपने किसी टेक के काम के लिए जाते हैं उस तरह से मुझे मुजफ्फजरपुर को टेक हब बनाना है. सूयांस के पिता संतोष कुमार ने भी खुशी जताई और कहा कि वो अपने बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश है.