रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरों ने सेंधमारी की है. इस मंदिर में सिद्ध हनुमान जी एवं मां दुर्गा विराजमान हैं. शातिर चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर से चांदी की मूर्ति और थाल को पार कर दिया है. इस पूरी घटना के पीछे बदमाशों का हाथ होने की आशंका है. इस वारदात की शिकायत मौदहापारा थाना में की गई है.
शहर के इस हनुमान मंदिर से कई लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. हनुमान मंदिर के पुजारी पुरषोत्तम महाराज रोजाना की तरह सुबह पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे थे. इसी बीच उन्हें जानकारी लगी कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. मंदिर के भीतर देवी-देवताओं का सामान भिखरा हुआ है. जब मंदिर के अंदर देखा गया तो मंदिर से चांदी की मूर्ति और थाल गायब थी.
मौदहापारा थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पूरे घटनाक्रम की कड़ी दर कड़ी जांच की जा रही है. आस-पास के इलाको में मुखबिर को सक्रिय कर दिया गया है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.