जगदलपुर: निगम क्षेत्र के अंतर्गत रोजगार की काफी ज्यादा संभावना नजर आती है, लेकिन नगर निगम की सुस्त रवैये की वजह से मध्यम वर्ग के युवाओं को मिलने वाले रोजगार की संभावना खत्म हो जाती है. तकरीबन 20 वर्ष पहले भाजपा शासनकाल में नगर निगम क्षेत्र के प्राइम लोकेशन prime location पर बने दो बड़ी बिल्डिंग निगम की अनदेखी की वजह से खंडहर में तब्दील turned into ruins हो चुकी है और शराबियों का अड्डा बन गया है.
निगम ने करोड़ों खर्च कर शहर के चांदनीचौक शहीद पार्क रोड और पुराने बस अड्डे पर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स shopping complex बनाए थे. इस बिंल्डिंग का उद्देश्य शहर की दुकानों को एक बिल्डिंग building में शिफ्ट करना और शॉपिंग मॉल के रूप में इसे बदलना था, लेकिन बिल्डिंग तैयार होते वक्त ही कई रसूखदारों ने इस बिल्डिंग की दुकानों को खरीद लिया और खरीदी हुई दुकानों का रेट निगम दर से नहीं बल्कि कमर्शियल commercial दर तय होने लगे. इतना ही नहीं पुराने बस अड्डे पर स्थित निगम की बिंल्डिंग building अभी भी अधूरी पड़ी हुई है. शहर के लोग लंबे समय से इस बिल्डिंग को पूरा करने की मांग करते रहे, लेकिन निगम ने लोगों की एक ना सुनी. इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी हुई. भाजपा कांग्रेस BJP Congress में जुबानी जंग चली, लेकिन परिणाम के रूप में कुछ भी हाथ नहीं लगा.
भाजपा की सरकार बने के बाद भी कोई खास पहल नही
पिछले 2 बार से शहर में कांग्रेस की सरकार बनी. भाजपा BJP आरोप लगाती रही कि कांग्रेस Congressकी सरकार ही पक्षपात कर रही है. जब हमारी सरकार निगम में बनेगी तब हम दोनों ही बिल्डिंगों को सुधार कर लोगों के लिए सौंप देंगे. लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस की महापौर सफिरा साहू Mayor Safira Sahu अपने 4 पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हो गई. इसके बाद शहर में कांग्रेस की सरकार Congress government गिरी और भाजपा की सरकार बन गई. लोगों में एक उम्मीद जरूर जगी कि अब दोनों ही बिल्डिंग building सुधार जाएंगे और दुकानें कम दर में मिलेगी, जिसमें रोजगार किया जा सकेगा, लेकिन अब तक इस ओर कोई खास पहल नहीं की जा रही है.
दोनों बिल्डिंग को सुधारा जाएगा: महापौर
महापौर Mayor का कहना है कि निगम में नए एमआईसी का गठन हुआ है. नई रणनीति के साथ अब काम किया जाएगा और दोनों ही बिल्डिंग को सुधार लिया जाएगा. कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान का कहना है कि भाजपा कांग्रेस BJP Congress पर आरोप लगाती रही है. अब उनकी सरकार शहर में बन गई है तो क्या इस बिंल्डिंग building को सुधारेंगे या सिर्फ राजनीति लाभ के लिए विरोध करते आए हैं. वहीं व्यपारियों traders का कहना है कि प्राइम लोकेशन में स्थित निगम की 2 बड़ी बिल्डिंग कोई काम की नहीं है. 20 साल से बनी इस बिल्डिंग से निगम काफी रेवेन्यू जनरेट revenue generated कर सकती है, लेकिन कोई खास पहल निगम की ओर से नहीं की जा रही है. इसके चलते दोनों ही बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो रही है और शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है.