क्राइमछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING:- भाजपा की पदाधिकारी का मानव तस्करी मामले में सलिप्तता को लेकर केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा , भाजपा के पदाधिकारियों की उसमें संलिप्तता क्यो पाई गई है
रायपुर। भाजपा की पदाधिकारी का मानव तस्करी मामले में सलिप्तता को लेकर केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बयान ,कहा कि ये बड़ा अपराध है डॉ रमन सिंह ने न्यायिक जांच की मांग की थी तो मेरा उनसे सवाल है कि भाजपा के पदाधिकारियों की उसमें संलिप्तता क्यो पाई गई है ये गम्भीर मामला है छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी का मामला उजागर हुआ है शासन बहुत सख्ती से इससे निपटेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।