BREAKING: दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, युवक ने पत्नी-बच्चों समेत पांच को जिंदा जलाया

जालंधर – पंजाब के जालंधर के महितपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे के आदी एक युवक ने अपने सास-ससुर, पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला। वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है। इस संबंध में एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया ने कहा कि हत्या का आरोपी दामाद काली फरार है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (youth burnt five alive)
READ ALSO-Big Breaking: 46 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती का हुआ ऐलान, प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर दी खुशखबरी
मामला गांव बीठला का है। जानकारी के अनुसार, बीठला की महिला की शादी खुरशैदपुर के युवक से हुई थी। दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी के चलते महिला अपने मायके आई हुई थी। सोमवार रात को उसका पति उसे लेने आया था। हालांकि बाद में रात को सोते समय उसने घर के बाहर ताला लगाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे उसकी पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर की मौत हो गई। (youth burnt five alive)
READ ALSO-खुशखबरी ! आ गया हैं सोना-चांदी खरीदने का सही समय, फटाफट जानिए आज का तजा भाव ?
सोमवार रात जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो काली ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। उसने कमरे में पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग लगने और चीख-पुकार का भी काली को तरस नहीं आया। अपनी आंखों के सामने ही उसने अपनी पत्नी, बेटी, बेटा, सास और ससुर को जिंदा जला दिया। पड़ोसियों के मुताबिक काली ने आग लगाने के बाद चिल्लाते हुए कहा कि मैंने ही आग लगाई है। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
- धर्मनगरी डोंगरगढ़ में पड़ोसी दादा हवसी निकला, दरिंदगी की शिकायत पर गिरफ्तार…
- CG Latest: गरबा कार्यक्रमों में अश्लीलता रोकने बजरंग दल सक्रिय, रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
- बिलासपुर में गोकशी और राशन दुकान चोरी का मामला: आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों में हड़कंप…
- Raipur News: रायपुर में खाकी पर दाग ,ट्रेनिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर पर युवती से रेप और जबरन अबॉर्शन का आरोप…
- रायपुर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस : Navya malik समेत सभी 9 आरोपी आज कोर्ट में पेश, पुलिस जांच में बड़े खुलासे…