CG BREAKING: 10 बच्चे लेकर घूम रही थी महिला, लोग पकड़कर ले गए थाने, SSP ने जारी किया…
woman along with the children to the police station छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों से बच्चा चोर गिराेह सक्रिय होने की खबर आ रही है। दो दिन पहले भिलाई में इसी शक में भीड़ ने साधुओं पर जानलेवा हमला किया। अब ये बवाल रायपुर पहुंच चुका है। शुक्रवार की दोपहर गोलबाजार थाने के बाहर गहमा-गहमी दिखी। पता चला कि यहां एक महिला को भीड़ बच्चा चोर बताकर ले आई है। रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानों को चौकन्ना रहने का अलर्ट दिया है। इस तरह की अफवाहों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी है।
READ ALSO-BREAKING: जमीन के टुकड़े के लिए बेटा बना हैवान, धारदार हथियार से मां को उतार दिया मौत के घाट,जाने
woman along with the children to the police station जानकारी के मुताबिक एक महिला कुछ बच्चों को लेकर बाजार में घूम रही थी। लोगों को शक हुआ तो महिला को घेर लिया। महिला के साथ दिख रहे बच्चें महिला से मेल नहीं खा रहे थे। बाजार में मौजूद लोगों को लगा कि ये उसकी रिश्तेदार तो नहीं हो सकती, महिला को भीड़ ने पकड़ लिया। बाजार में हंगामा मचा, फौरन पुलिस को खबर दी गई, पुलिस महिला को बच्चों समेत थाने लेकर आई।
बाल संरक्षण गृह से जुड़ गया मामला
woman along with the children to the police station मीडिया को दी जानकारी में गोलबाजार थाने के प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला 10 से 12 बच्चों को साथ लेकर कहीं जा रही है । भीड़ ने बच्चा चोरी के संदेह पर उसे घेरा गया था। महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई तो महिला ने एसओएस का कार्ड दिखाया और बताया कि वह माना से बच्चों को कपड़े खरीदारी करने के लिए लेकर आई थीं। एसओएस माना के उच्च अधिकारियों को बुलाकर के थाने में जानकारी ली जा रही है।
ऐसे सीएम की तस्वीर लगाकर मैसेज वायरल किए जा रहे।
woman along with the children to the police station CM की फोटो लगाकर इस मैसेज को सरकारी टच देने की कोशिश की गई है। रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने इस तरह के मैसेज को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है। ना ही प्रदेश में इस तरह के किसी गिरोह के होने की जानकारी है। मैसेज वायरल करने वालों के खिालाफ पुलिस केस दर्ज कर रही है।
जिन्हें पीट रहे वो कौन
woman along with the children to the police station प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई हैं। पुलिस से सामने आई जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर बाहर के प्रदेशों से भिखारी, बंजारे और साधू के वेष में रहने वाले लोग आए हैं। ये ऐसे मौकों पर अलग-अलग जगह जाकर गुजर बसर करते हैं। भीड़ का यही शिकार बन रहे हैं।
पुलिस को दें जानकारी
woman along with the children to the police station SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह घूम रहा है ऐसी बात लिखकर कुछ पॉम्पलेट भी व्हाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट हो रहे हैं जिससे पुलिस की ओर से जारी करना बताया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं है। दुर्ग में इसको लेकर एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें आरोपी गिरफ्तार है। पुलिस ने लोगों से इस तरह के अफवाहों पर भरोसा ना करने की अपील की है। यदि कहीं किसी नागरिक को किसी पर संदेह होता है तो किसी प्रकार की मारपीट ना करें बल्कि पुलिस को खबर करें, जिसकी जांच तत्काल की जाएगी।
READ ALSO-कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस : कल CM Bhupesh लेंगे collector-SP की ज्वाइंट कांफ्रेंस, इन विषयों पर होगी