अब बिना फोन नंबर के चला सकेंगे WhatsApp! जानिए इस धांसू फीचर की डिटेल्स
नई दिल्ली। व्हाट्सएप समय के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है, जिससे यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाया जा सके। आज हम इन नए फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे। व्हाट्सएप के इस फीचर का नाम मल्टी डिवाइस सपोर्ट है। इसको सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए जारी कर दिया गया है।(WhatsApp without phone number)
read also- इंडोनेशिया के बाली में शुरू हुआ जी20 शिखर सम्मेलन.. जाने पूरी खबर
इस फीचर से यूजर्स बिना सिम के भी सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा ही फीचर टेलीग्राम अपने यूजर्स को पहले से दे रहा है। ऐसे में अब वॉट्सऐप पर भी जल्द ये फीचर मिलने से यूजर्स काफी खुश है। इसमें देखा जा सकता है कि इसके लिए एक नया ऑप्शन दिया गया है। लिंक टू टैबलेट सपोर्ट के साथ फोन का भी सपोर्ट बीटा यूजर्स को मिल रहा है। इसके लिए लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन में Link with your phone का ऑप्शन मिलेगा।
इसके बाद ऐप QR कोड स्कैन करने के लिए कहेगा। ये ऐसा ही जैसे आप वॉट्सऐप को डेस्कटॉप या वॉट्सऐप वेब पर चलाने के लिए यूज करते हैं। फोन को वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करते ही आपके चैट्स दोनों फोन पर सिंक हो जाएंगे। लाइव लोकेशन, स्टिकर्स और ब्रॉडकास्ट जैसे फीचर्स सिंक नहीं होंगे। आप एक वॉट्सऐप अकाउंट से चार डिवाइस तक को ऐड कर सकते हैं। एक ही वॉट्सऐप अकाउंट से दो ज्यादा फोन्स को लिंक किया जा सकता है। जैसा की ऊपर बताया गया है।(WhatsApp without phone number)
read also-सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, स्कूलों में छुट्टी रहेगी, इस वजह से प्रशासन ने जारी किया आदेश
हालांकि, फिलहाल बीटा वर्जन होने की वजह से यूजर्स वॉट्सऐप के फीचर्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे। बीटा वर्जन चलाते समय आप लाइव लोकेशन, मैनेज ब्रॉडकॉस्ट लिस्ट और स्टिकर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह जानना जरूरी है कि फिलहाल यह फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में से दूसरे बीटा यूजर्स के लिए भी जारी कर सकती है।
- एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला कार से निकला अजगर…
- अंबिकापुर में बीती रात ठंड से एक शख्स की मौत, दुकान के सामने मिली लाश…
- पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारीयो के विरुद्ध कार्यवाही, 6 जुआरियों को दबोचा…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को बिलासपुर को विकास कार्यों देंगे बड़ी सुविधाएं…
- यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए! नर्मदा एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन रद्द,यहां देखें लिस्ट…