BREAKING: भिलाई में मस्जिद के पास शस्त्र लिए बजरंगियों की रैली पर की गई फूलों की वर्षा

Weapon worship program by law भिलाई शहर में ईद और शस्त्र पूजन कार्यक्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। सुपेला गदा चौक के पास सैकड़ों की संख्या में शस्त्र लिए बजरंगियों ने विशाल शोभा यात्रा निकाली। जैसे ही शोभा यात्रा मस्जिद के सामने निकली तो मुस्लिमों ने बजरंगियों के ऊपर फूलों की वर्षा करने लगे। इस दौरान बजरंगियों ने भी मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी।’
READ ALSO-CG Breaking News :- महादेव ऐप के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई,ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए
Weapon worship program by law अक्सर यह देखने में आता है कि जिस दिन हिंदू और मुस्लिम त्यौहार एक दिन होते हैं तो जिला और पुलिस प्रशासन के सामने शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती होती है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बैठक बुलाई जाती है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होती है। इसके बाद भी कई जगह पर विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है।
Weapon worship program by law इस बार भिलाईयंस ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए उदाहरण बन गया। सुपेला मस्जिद के सामने से जैसे ही डीजे की धुन में नाचते हुए हाथों में हथियार लिए बजरंगी निकले तो बड़ी संख्या में मुस्लिम रोड पर आ गए। उनके हाथों में फूल थे। वे बजरंगियों के ऊपर फूलों की वर्षा करने लगे।
विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम
Weapon worship program by law बजरंग दल विभाग के संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में सबसे पहले सुपेला घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में भव्य शस्त्र पूजन किया गया। यहां सैकड़ों की संख्या में बजरंगी इकट्ठा हुए। यहां से श्रीराम जी की झांकियों से सुसज्जित विशाल शोभायात्रा डीजे की धुन में निकली। यह शोभा यात्रा घड़ी चौक हनुमान मंदिर से संडे मार्केट होकर गदा चौक फिर इंदिरा मार्केट से रावण भाठा होते हुए घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर में समाप्त हुई।
बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल
Weapon worship program by law एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक ने आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न होने देने के निर्देश दिए थे। इसके लिए पूरे सुपेला एरिया में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसके साथ ही शहर के अन्य जगहों पर जहां से मुस्लिमों का जुलूस निकला वहां भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।