छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा प्राधिकरण के माध्यम से स्कूली छात्रों में वन्य जीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

गरियाबंद वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य कैम्पा प्राधिकरण के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवदेनशीलता विकासित करने हेतु प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर वन मितान ‘‘जागृति‘‘ कार्यक्रम का आयोजन वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर द्वारा दिनांक 30.12.2022 को ग्राम बासीन कक्ष क्र 01 वॉच टॉवर के पास वन मितान ‘‘जागृति‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में आसपास ग्राम के लगभग 60 से 70 स्कूली छात्रा छात्राओं, शिक्षकगण को वन भ्रमण, वन एवं वन्यप्राणीयों संरक्षण एवं देखभाल हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया तथा उन्हे पर्यावरण संरक्षण, भू-जल संरक्षण, वनों की अग्नि से सुरक्षा, लघुवनोपज, वन्यप्राणीयों इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया । (vida silvestre y medio ambiente)
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि श्रीमती मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, विधायक प्रतिनिधि श्री रेवा ओगरे, सरपंच ग्राम पंचायत राक्शा-पोखरा-परसदा जोशी, जनपद सदस्य जामगांव-बासीन, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमान सतीश यादव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपादन हेतु संयुक्त वनमंडलाधिकारी राजिम श्री उदय सिंह ठाकुर (स.व.सं.), वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री शिवशंकर तिवारी, वनक्षेत्रपाल, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी फिंगेश्वर श्री मनीष कुमार वर्मा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जामगांव श्री चन्दूलाल कसेर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी राजिम श्री नरोत्तम साहू, डिप्टी रेंजर श्री पदुम तिवारी, वनरक्षक- श्री अगेश्वर साहू, श्री टोमन साहू, श्रीमती पूर्णिमा ध्रुव एवं समस्त वन अमलों का विशेष योगदान रहा ।(vida silvestre y medio ambiente)
READ ALSO-CG NEWS: राज्य के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…