क्राइमब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING : पुलिस और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट ,एक्शन में दिखे SP, देखे वीडियो …

उत्तर प्रदेश: Uttar Pradesh constable suspended : जालौन में एक होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। झड़प का वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर की है। वहीं जालौन SP रवि कुमार ने कहा सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है
Uttar Pradesh constable suspended : जिस पर माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए हैं। हमने सिपाही को निलंबित कर दिया है और होमगार्ड को भी वहां से हटा दिया है। कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है जिससे उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो सके।