CG NEWS: सरपंच से कलेक्टर बना ये IAS, कभी सड़क की खुदाई तो कभी धान की कटाई करने लग जाता है .. जीत लेगा दिल…देखें

हाल ही में सरपंच से कलेक्टर बने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पहले कलेक्टर पीएस ध्रुव का एक अलग अंदाज दिखा
मनेंद्रगढ़। कलेक्टर को आप सिर्फ कलेक्ट्रोरट में अपने चैंबर में बैठकर सरकारी काम-काजों को निपटाते हुए तो जरूर देखें होंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी अफसर होते हैं जो सरकारी चैंबर से निकलकर कुछ ऐसा काम कर जाते हैं जिसे करने में उन्हें जरा भी संकोच नहीं करते हैं। (IAS officer in farm) दरअसल आज हम जिस आईएएस अफसर की बात कर रहे हैं उनके कामों को जानकार आप भी हैरात में पड़ जाएंगे। यहीं कारण है कि उनका अलग अंदाज आज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। (This IAS became a collector from sarpanch)
read more- सेक्स रैकेट का खुलासा, किराये के फ्लैट में सजता था जिस्म का बाजार , जाने पूरा मामला
पीएस ध्रुव का एक अलग अंदाज दिखा। कलेक्टर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लेने खड़गवा तहसील का दौरा किया। खड़गवा ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर से चोपन वाया कोटिया सड़क निर्माण कार्य के मुआयना किया। वहीं सड़क किनारे खेत में धान की कटाई कर रहे कृषक छोटेलाल और जहान साय से चर्चा की। हाथ में हसिया लेकर धान की कटाई की..कलेक्टर ध्रुव उनके पास पहुंचे और उनसे धान कटाई-मिजाई और समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री के संबंध में बातचीत की। वहीं हाथ में हसिया लेकर उनके साथ धान की फसल की कटाई भी की। उनका ये अंदाज देख किसानों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा है। आईएएस ने बेहद ही सरल भाव से उनसे चर्चा की और एक किसान की तरह खेत में काम भी किया। वहीं अब उनका ये अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है।इस दौरान कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि खेत में नमी अच्छी है, उतेरा फसल की बुआई करना लाभदायक होगा। उन्होंने कृषक छोटेलाल और जहान साय के खेत में तत्काल तिवड़ा, चना, गेहूं की फसल बुआई की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि उन्हें अतिरिक्त आमदनी होगी। (This IAS became a collector from sarpanch)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
आईएएस ने सड़क की खुदाई भी की..इसके बाद कलेक्टर ध्रुव जिले के खड़गवा तहसील अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क रतनपुर-चोपन वाया कोटिया का मुआयना किया। वहीं निरीक्षण के दौरान सड़क की कई जगहों पर खुद खुदाई की। वहीं बैठकर मिट्टी गिट्टी को देखा और निर्माण कार्य की लेयर और प्रयुक्त मटेरियल की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। बता दें कि यह सड़क 2 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है। कलेक्टर ध्रुव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने और डामरीकरण का कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए।