भारत स्काउट एवं गाइड का द्वितीय सोपान शिविर ओड़गी मे हुआ संपन्न लगभग 300 बच्चों ने लिया भाग…

ओड़गी– जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के आदेशानुसार जिला संघ के मार्गदर्शन में भारत स्काउट एवं गाइड्स का तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर ओड़गी मे संपन्न हुआ। विदित हो भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी विकास खण्डों मे द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन किया जाना है, इसी तारतम्य में राजीव सिंह विख शिक्षा अधिकारी ओड़गी के मार्गदर्शन में 22 नवंबर 2022 से 24 नवंबर 2022 तक विख ओड़गी मे द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया, शिविर का शुभारंभ गोवर्धन सिंह जिला प्रशिक्षण सलाहकार, प्रदीप कुमार सिंह प्राचार्य शाउमावि ओडगी की उपस्थिति मे ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया, वही विकास खण्ड अंतर्गत पांच उपखण्ड बनाकर शिविर आयोजित किया गया जिसमे शाउमा विद्यालय मोहरसोप, शा कन्याउमा वि बिहारपुर , शाउमा विद्यालय लांजित व शा उ मा वि पकनी मे तीन दिवसीय शिविर लगाकर स्काउटिंग के माध्यम से बच्चों को शारीरिक, नैतिक व बौद्धिक विकास के साथ अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु गुण सिखाया गया, (Second stage camp of Bharat Scouts)
read more-CG NEWS: कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के साथ किया भेदभाव…
स्काऊट शिविर ओड़गी मे गौरी सिंह ग्राम पंचायत ओड़गी के मुख्यातिथ्य, तथा प्रदीप सिंह प्राचार्य के अध्यक्षता , कन्हैया सोनी सहायक जिला संगठन आयुक्त के उपस्थिति तथा लांजित में राजेन्द्र गुर्जर उप सरपंच , हिमेन्द्र गुर्जर संस्था के प्राचार्य भगत सर, तथा पकनी में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी ओड़गी जयप्रकाश साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, समापन समारोह के साथ सभी केंद्रों मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कप, बुलबुल,स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। तथा द्वितीय सोपान उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया,शिविर का सफल संचालन श्री गोवर्धन सिंह जिला प्रशिक्षण सलाहकार के मार्गदर्शन मे शिविर संचालक कुंजलाल यादव के साथ ओड़गी मे राकेश सिंह, राजेश सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, रामकुमार कुशवाहा, चंद्र भवन सिंह कंवर, भीम प्रसाद पैकरा, साधना सिंह, उपखंड पकनी मे बालेश्वर साय, अनुप मिंज , लांजित मे अशोक गुर्जर, चंद्रिका सिंह, मोहरसोप मे अशोक साक्य तथा शा क उ मा वि ओड़गी मे तेरेसा तिर्की, शंकर सुमन गोपाल, शमीम अहमद सहायक शिविर संचालक के रूप मे उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्रदान किए,वहीं विभिन्न विद्यालयों के स्काउट प्रभारी व बच्चे शामिल हुए। (Second stage camp of Bharat Scouts)
- Chhattisgarh: वकील ने किया युवती से रिसॉर्ट में लेजाकर रेप, न्याय का भरोसा दिलाकर कर दिया ये कांड…
- CG NEWS: सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफश, संचालिका सहित 4 ग्राहक गिरफ्तार…
- BJP ने किया कार्टून पोस्टर जारी: लिखा “उधर से चला गोली तो इधर से चलेगा गोला”
- RAIPUR: दसवीं और बारहवी के ख़राब परिणाम पर मरवाही 1 नंबर और रायपुर 2 नंबर पर, छात्राओं का हट रहा शिक्षा से विचार…
- ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना के योद्धाओं और सशस्त्र बलों के जवानों से मिले PM मोदी…