BREAKING NEWS: सौम्या चौरसिया 10 दिसंबर तक रहेंगे ईडी के हिरासत में , समीर वीश्नोई सूर्यकांति तिवारी सुनील अग्रवाल लक्ष्मीकांत को 4 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा…

रायपुर : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को केस के सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। सभी आरोपियों को ईडी ने अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। इसमें सूर्यकांत तिवारी , समीर विश्नोई , लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वही अपर सचिव सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने 10 दिसंबर तक ईडी की हिरासत में रहने के आदेश दिए हैं। अब 10 दिसंबर को अपर सचिव सौम्या चौरसिया , सूर्यकांत तीवारी , समीर विश्नोई , सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
डिफेंस के वकील फैजल रिजवी ने कहा की ” ईडी की रिमांड खत्म हुई थी तो ईडी ने 10 दिन के लिए रिमांड मांगा था। बचाव पक्ष में हमने इसका अपोस किया और हमने बताया यह राजनीतिक से प्रेरित है। किसी कार्यालय को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। पूछताछ भी जो हो रही है उसमें सौम्या चौरसिया सहयोग दे रही है। जब-जब उन्हें बुलाया गया है वह आई है। गिरफ्तारी के पहले 9 बार उनको बुलाया गया था और वह आई थी। इसके पहले भी उनके यहां दो बार इनकम टैक्स और एक बार ई डी की रेड हुई थी। तीनों रेड में सौम्या चौराहा के पास से कोई भी चीज इनकम टैक्स और ईडी ने जप्त नहीं किया। इसके बाद न्यायालय ने 4 दिन के लिए उनको ईडी हिरासत में रहने के आदेश दिए हैं। 10 तारीख को 2:00 बजे उन्हें पेश करने के लिए कहा गया है। सूर्यकांत तिवारी , समीर विश्नोई , सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी की भी ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी गई थी परंतु न्यायालय ने उन्हें 4 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा है और उनकी भी पेशी 10 दिसंबर को 2:00 बजे के बाद पेशी होगी। (Saumya Chaurasia will remain in ED)
READ MORE- CM बघेल को खाना खिलाकर अभिभूत हुआ नागेश परिवार, रूपेश्वरी के हाथों बनी स्वादिष्ट कांदा भाजी और मुनगा बड़ी का चखा स्वाद

ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा की ” आज जो पहले से न्यायिक रिमांड पर है सूर्यकांत तिवारी , समीर विश्नोई , लक्ष्मी लक्ष्मीकांत और सुनील अग्रवाल को पेश किया गया था , साथ में सौम्या चौरसिया जो ईडी कस्टडी में है उन्हें भी पेश किया गया था। न्यायिक रिमांड में जो पहले चार एक्यूज्ड है इनकी हमको फर्दर ज्यूडिशल कस्टडी का एक्सटेंशन चाहिए था क्योंकि हमको 3 और 4 तारीख को न्यायालय ने उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करके के लिए कहा था। जब हमने उनका स्टेटमेंट जेल में जाकर रिकॉर्ड किया कई डॉक्यूमेंट चेक किए तो उसमें ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो कि पूर्व में परिलक्षित नहीं हो रही थी , उन बातों के संदर्भ में इन्वेस्टिगेशन करना है। यदि इनकी जुडिशल कस्टडी को एक्सटेंशन नहीं किया गया तो हमारे इन्वेस्टिगेशन के लिए बहुत घातक रहेगा इसलिए हमने जुडिशल कस्टडी को एक्सीडेंट करने के लिए कहा और न्यायालय ने हमारी तर्कों को स्वीकार करते हुए 10 दिसंबर तक की उनकी ज्यूडिशल कस्टडी को एक्सीडेंट किया। (Saumya Chaurasia will remain in ED)

सूर्यकांत तिवारी
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया ” सौम्या चौरसिया को भी लेकर आए उनसे पूछताछ की गई। कई सारे सावला किया गया और बहुत सारे डॉक्यूमेंट से उनका कन्फर्टेशन कराएगा बहुत ज्यादा इन्वेस्टिगेशन में उनका पार्टिसिपेशन ना तो पहले रहा है ना अब है। परंतु जो भी चीजें उनसे पूछी गई और जो भी बातें सामने आई उसे यह पता चल रहा है कि झारखंड में उनका कोई भाई रहते हैं उनके नाम से और अपनी मदद को उन्होंने पैसे का लोन दिया जो कि करोड़ों रुपए का है। उनकी मदद तो ओल्ड डैडी हाउसवाइफ है उनको करोड़ों रुपए का लोन दिया गया यह बातें इन्वेस्टिगेशन के लिए बहुत इंपोर्टेंट है। इसलिए हमने न्यायालय से 10 दिन की रिमांड मांगी थी अदालत ने हमारा तर्क स्वीकार किया और 4 दिन के ईडी की रिमांड के आदेश न्यायालय ने दिया है।
- आवासीय क्षेत्र में चल रहा था अवैध OYO होटल, संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर नगर निगम ने मकान किया सील…
- छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा: रायपुर में 19,574 और दुर्ग में 18,112 फर्जी सदस्य पकड़े गए, 1.93 लाख नाम अब तक हटे…
- CG News: पापड़ी देने में देरी पर बिफरे बदमाशों ने गुपचुप वाले पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने शुरू की तलाश…
- रायपुर की 150 साल पुरानी सेंट्रल जेल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोढ़ी में नई जेल बनाने की तैयारी…
- बिलासपुर में मंदिर में गंदगी फैलाने से मचा बवाल, चार आरोपी गिरफ्तार — सरकंडा क्षेत्र में पुलिस सतर्क…