CG NEWS: ग्राम पंचायत के सरपंच की दबंगाई, अधिकारियों के नाक के नीचे खुलेआम करवा रहा अवैध मुरूम और मिट्टी की खुदाई…

आपको बता दें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उड़ेला के सरपंच देवकली कुर्रे के पति द्वारा खुलेआम अवैध रूप से मिट्टी और मुरूम की खुदाई करवाया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने किया तो सरपंच पति दूजराम कुर्रे द्वारा शिकायत करते हो कहकर गंदी गंदी गालियों का भी प्रयोग किया जाता है ग्राम के कोटवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत में अवैध रूप से खुदाई को रोकने के लिए गाड़ियों को कोटवार द्वारा रुकवाया तो सरपंच पति द्वारा बाहर से कुछ गुंडे बुलाकर मारने की धमकी देकर शांत करवा दिया गया जिससे ग्राम वासी एवं ग्राम पंचायत कोटवार काफी डरा हुआ है कि हमारे साथ कोई अप्रिय घटना न घट जाये, 7 दिसंबर 2022 को भी कुछ ग्रामीणों द्वारा जानकारी प्रेस- मीडिया में दीया गया कि ग्राम पंचायत में अवैध रूप से सरपंच पति द्वारा मिट्टी और मुरूम की खुदाई करवाया जा रहा है (sarpanch of Gram Panchayat Udela)
read also-BREAKING NEWS: चुनाव जीते चाहे हारे जनता की सेवा करना ही मेरी प्रथम धर्म है… सावित्री मंडावी
जिसके बाद बौखलाए हुए सरपंच पति ने ग्रामीणों से गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए कहा कि मेरा नाम अगर पेपर में छपा तो जबरदस्ती यहां के सभी घरों को तोड़वा दूंगा करके गाली गलौज कर रहा था, कुछ ग्रामीणों ने ऑडियो रिकॉर्डिंग कर लिया जिसमें सरपंच पति अवैध खुदाई के बारे में शिकायत करने वाले ग्रामीणों को गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा है, डरे हुए ग्राम पंचायत के कोटवार एवं ग्रामीणों ने और धमकी भरी गालियां सुनने को मिल सकता है करके थाने में अभी तक शिकायत नहीं किया है। (sarpanch of Gram Panchayat Udela)
read also-CG NEWS: ऑर्केस्ट्रा के दौरान पार्किंग स्थल पर लगी भीषण आग,पढ़िए पूरी खबर
अब खबर प्रसारित होने के बाद अवैध रूप से खुदाई करने वाले सरपंच पति के ऊपर संबंधित अधिकारी कार्यवाही करते हैं या आपस में ग्रामीणों,कोटवार और सरपंच के बीच विवाद खड़ा होने तक मौन धारण करते हुए बैठे रहेंगे
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…