OMG! मांस-शराब का शौकीन, महिलाओं से करता गंदे-गंदे इशारे, कालिया बंदर को उम्रकैद की सजा…
मिर्जापुर का नाम सुनते ही कालीन भैया का टेरर ध्यान आ जाता है. कालीन भैया की गुंडई की तरह ही यहां कालिया का टेरर है, जिसके नाम से ही मिर्जापुर की महिलाएं और बच्चे कांप जाते हैं. यह कालीन भैया की तरह अपने कारनामों को लेकर मशहूर तो जरूर है, लेकिन कालिया कोई आदमी नहीं मिर्जापुर का खूंखार बंदर है. बंदर को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. इसकी वजह बंदर का बहुत ही उत्पाति होना है. यह आए दिन महिलाओं और बच्चों को अपना शिकार बनाता था. (Rangeen Mijaj Bandar Kaliya)
READ ALSO-शादी के एक दिन पहले दूल्हे ने दुल्हन के साथ किया ये काम, हो गई मौत, 4 दिन से रह रही …
आपको बता दें कि यूपी के मिर्जापुर में 5 साल पहले एक बंदर ने जमकर आतंक मचा रखा था. इस बंदर ने लगभग 250 महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल किया था. तमाम प्रयासों के बाद भी बंदर को पकड़ा नहीं जा सका. जिसके बाद कानपुर प्राणी उद्यान की टीम ने उसको मिर्जापुर से पकड़ा था. वैसे तो कानपुर चिड़ियाघर में कई उत्पाती बंदर बंद हैं, जिनको अब रिहा करने की तैयारी भी है. लेकिन कालिया को रिहा बिल्कुल नहीं किया जाएगा.
दरअसल उसके स्वभाव में सुधार नहीं आया. वह अभी भी पहले की तरह ही आक्रामक है. कालिया महिलाओं के लिए खौफ का पर्याय बना हुआ था.वह महिलाओं को देखकर तरह तरह के भद्दे इशारे किया करता था. बंदर महिलाओं को इशारे करने के साथ ही मन ही मन बुदबुदाने लगता था. 5 साल उसको कैद में रहते हुए हो गए लेकिन अभी भी वह अटैक करने को दौड़ता है. जिस वजह से उसको गेट के बाहर नहीं निकाला जा सकता. (Rangeen Mijaj Bandar Kaliya)
READ ALSO-युवक-युवती जंगल में बना रहे थे संबंध, देखते ही तांत्रिक ने कपल के इन अंगों में डाल दिया…
चिड़ियाघर के डॉ नासिर ने बताया ‘कालिया’ को एक तांत्रिक ने पाला था. वह उसे खाने में मांस और पीने के लिए दारू देता था. जिसके चलते उसका स्वभाव बहुत हिंसक हो गया. वहीं जब तांत्रिक की मौत के बाद लोगों के ऊपर अटैक करने लगा था.उसे पांच साल पहले मिर्जापुर से पकड़ कर चिड़ियाघर लाया गया था.
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…
- छत्तीसगढ़ के कुंजारा जंगल से सागौन लकड़ी तस्करी करते वाले तस्कर गिरफ़्तार…