दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस , कार के उड़े परखच्चे, बेटी अस्पताल में भर्ती…
 
						मुंबई: भारतीय सिनेमा जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में रंभा की बेटी को चोट आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रंभा अपनी बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही थी इसी दौरान चौराहे पर दूसरी कार ने टक्कर मार दी। इस घटना की जानकारी खुद रंभा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। (Rambha Car Accident)
दूसरी कार ने मारी टक्कर
रंभा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! बच्चों के साथ मैं और नैनी। हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है। इन तस्वीरों में एक रंभा ने कार और बेटी साशा की एक झलक दिखाई है। जो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है। उनके आसपास डॉक्टर नजर आ रहे हैं। वहींअन्य फोटो में उनकी कार नजर आ रही है, जो हादसे के बाद बुरी तरह डैमेज हो गई है।
हॉस्पिटल में एडमिट है बेटी
रंभा ने कार की फोटोज शेयर करने के साथ हॉस्पिटल के रूम से अपनी बेटी की फोटो भी साझा की है। रंभा की बेटी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। रंभा ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके लिए प्रार्थना करें। (Rambha Car Accident)
फैन्स कर रहे दुआ
रंभा की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके उनका हाल पूछ रहे हैं और उनकी बेटी के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। वहीं, कई लोग इस मुश्किल समय में रंभा को स्ट्रॉन्ग रहने की भी सलाह दे रहे हैं। रंभा की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। रंभा के एक्सीडेंट की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है।
कौन है बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा?
रंभा भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक समय में बॉलीवुड में उनका बड़ा नाम था। रंभा सलमान खान के साथ जुड़वा फिल्म में नजर आई थीं। उन्हें इस फिल्म से खास पहचान मिली थी। जुड़वा के अलावा रंभा ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हिंदी सिनेमा के अलावा रंभा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ग्राम मटिया से 50 किलो जंगली सूअर का मांस जब्त, आरोपी गिरफ्तार…
- भिलाई में खेल परिसर के भीतर खुली शराब दुकान, विरोध कर रहे कांग्रेस पार्षद भूपेंद्र यादव गिरफ्तार — स्थानीयों में आक्रोश…
- Gold Rate Today 30 October: सोने के दाम में तेजी, दिल्ली-मुंबई में बढ़े भाव — जानें आज 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट…
- Raipur Viral Video: कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए मशहूर कथावाचक भास्कराचार्य, पति ने किया हंगामा — वीडियो वायरल….
- Mamta Kulkarni का विवादित बयान: Dawood Ibrahim आतंकी नहीं, उसने ब्लास्ट नहीं करवाए — एक्ट्रेस के बयान से मचा बवाल…
 
				





