BREAKING :- 80 घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी सफलता, राहुल के करीब पहुंची रेस्क्यू टीम,जल्द निकाला जायेगा बाहर जाने स्थिति
जांजगीर चांपाः rahul reached near rescue छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली है। 80 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने राहुल के करीब पहुंच गई है। रेस्क्यू टीम उनकी आवाज सुन रही है। अब से कुछ देर अब राहुल को बोरवेल से बाहर निकाला जाएगा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। बाहर निकालने के बाद यहां से उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़े :- Rahul Rescue-राहुल को जल्द निकाला जाएगा, स्ट्रेचर को तैयार कर रही मेडिकल टीम, देखिये तस्वीर
rahul reached near rescue कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राहुल शाम से अब बेहतर हालत में है। खाना मांग रहा है। इसके बाद हम फिर से आशान्वित हुए हैं। उसकी सांसें भी ठीक चल रही हैं। बच्चे की जान को खतरा नहीं है। अब हम कह सकते हैं कि अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके हैं। अगर कोई बड़ी चट्टान नहीं आई और अंदर ठीक रहा तो एक घंटे में बच्चे को निकाल लेंगे। हमने जांजगीर से बिलासपुर के बीच के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।
यह भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-72 घंटे से बोरवेल में फंसा राहुल अब एक मीटर दूर,स्वास्थ्य को लेकर आया ये बड़ा अपडेट