BIG BREAKING: आज पूरी तरह से बंद है इस जिले की सभी दुकानें, इस वजह से …
(protest for reservation issue) आरक्षण में कटौती को लेकर आदिवासी समाज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है। वहीं विरोध प्रदर्शन के चलते शहर की दुकानें पूरी तरह से बंद है। दूसरी ओर कही कोई अनहोनी न हो इसे ध्यान में रखकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
READ ALSO–Big Breaking: पूर्व रक्षा मंत्री का निधन, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
भानुप्रतापपुर, अंतागढ व दुर्गूकोंदल में दुकानें बंद
(protest for reservation issue) जिला बंद का असर भानुप्रतापपुर, अंतागढ व दुर्गूकोंदल में दिख रहा है। दुकानें पूरी तरह से बंद है। दूसरी ओर बंद के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मेडिकल समेत अन्य अतिआवश्यक की दुकानें को बंद में छूट दी गई है। वहीं बंद के मद्देनजर जिले में पुलिस की अच्छी खासी फोर्स लगाई है जो किसी अनहोनी को लगाम लगा सके।
बता दें कि आदिवासी समाज के बंद के आह्वान को व्यापारी संघ का समर्थन मिला है। वहीं आज इसका असर दिख रहा है। सुबह से ही आदिवासी समाज के लोग घूम—घूम कर लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की। वहीं विरोध प्रदर्शन में सहयोग देने को कहा। वहीं दोपहर 12 बजे आदिवासी समाज शहर में विशाल रैली निकालेगी।
READ ALSO-CG Breaking: मैं तुम्हे चॉकलेट खिलाऊंगी कहकर बच्चों को ले जा रही थी महिला, असफल होने पर अर्धनग्न