CG NEWS: उच्च शिक्षा विभाग ने अपर निदेशक समेत सभी कॉलेज प्राचार्यों को थमाया नोटिस…
दुर्ग । जिले के खुर्सीपार कॉलेज में ताला लगाकार पूरा टीचिंग स्टाफ ड्यूटी से नदारद रहने के मामले को उच्च शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने अपर संचालक सहित सभी कॉलेज के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा है कि अब सभी कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक व अन्य कर्मचारियों को 7 घंटे कॉलेज में ड्यूटी पर रहना अनिवार्य है। छुट्टी पर जाने से एक दिन पहले इसकी सूचना देनी होगी। साथ ही कॉलेज प्रबंधन को यह जानकारी रोजाना सूचना बोर्ड पर चस्पा करनी होगी कि कौन स्टाफ छुट्टी पर है और कौन ड्यूटी में है। (principals including Additional Director)
उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर 2022 को अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा विभाग ने खुर्सीपार कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कॉलेज में ताला लगा मिला था। वहां प्राचार्य सहित पूरा स्टाफ ड्यूटी से नदारद था। यह देखकर अपर संचालक ने इसकी सूचना उच्च शिक्षा विभाग को भेजी थी। इस पर उच्च शिक्षा विभाग ने अपर संचालक और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है।
read also-CG NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं
नोटिस में लिखा है कि कॉलेजों में लगातार प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारी छुट्टी पर रह रहे हैं। इसकी सूचना भी उच्चाधिकारियों को नहीं दी जा रही है। अधिकांश कॉलेज अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। यही नहीं उच्च शिक्षा विभाग से मांगी गई जानकारी भी समय पर नहीं भेजी जा रही है। समय पर डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। (principals including Additional Director)
- राजधानी रायपुर में अपराध ही अपराध: राजेंद्र नगर इलाके में 5 लड़कों ने की गुंडागर्दी,Video Viral…
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…