खेलब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

Pakistan vs Afghanistan: अप्रिय घटना, बीच मैदान में ही भिड़े खिलाड़ी, पत्रकार ने कहा आतंकी आखिर आतंकी होता है

Pakistan vs afghanistan asia cup: एशिया कप के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रनों की दरकार थी जिसे 20 ओवर में 4 बॉल शेष रहते हुए पा लिया. मैच भले ही पाकिस्तान जीत गई हो लेकिन इस मैच में घटित एक वाक्य ने खेल भावना और क्रिकेट स्कोर शर्मसार कर दिया जेंटलमैन गेम के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेट स्कोर पाकिस्तान के एक खिलाड़ी में शर्मसार कर दिया।

जेंटलमेन गेम की भावना के बिल्कुल उलट

Pakistan vs Afghanistan asia cup पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप में हुआ मुकाबला कमजोर दिलवालों के लिए नहीं था. इस मैच में रोमांच, एक्शन और ड्रामा सबकुछ था. अफगानिस्तान ने जब पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए तो हर किसी को यही लग रहा था कि पाकिस्तान बड़ी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन, अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इसे इतना मुश्किल बना दिया कि आखिर ओवर में तो यही लग रहा था कि पाकिस्तान हार जाएगा. उसके 119 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. लेकिन, नसीम शाह ने 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर दो छक्के उड़ाकर पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.

इस मैच के दौरान जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब मैदान पर ऐसा वाकया घटा, जो जेंटलमेन गेम की भावना के बिल्कुल उलट था. मैच के 19वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद भिड़ गए. दोनों के बीच नौबत मारपीट तक की गई. आसिफ अली ने फरीद को मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया.लेकिन, अंपायर और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग कर दिया. नहीं, तो यह मुकाबला किसी और वजह से याद किया जाता.

पढ़े जरुरी खबर… छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का किया जायेगा आयोजन ! कौन ले सकता है भाग और कौन-कौन से खेल होंगे शामिल जानें

आसिफ ने फरीद को मारने के लिए उठाया बल्ला

Pakistan vs Afghanistan asia cup दरअसल, 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के विकेट लगातार गिर रहे थे. पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन था. पाकिस्तान की सारी उम्मीदें आसिफ अली पर टिकी थीं. वो 5 गेंद पर एक छक्के की मदद से 9 रन बना चुके थे. पाकिस्तान की पारी का 19वां ओवर फरीद अहमद फेंकने आए. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर हारिस रउफ को आउट कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए. अब सारा दारोमदार आसिफ अली के कंधों पर आ गया था. उन्होंने एक गेंद बाद ही छक्का जड़ दिया. यह फरीद को नागवार गुजरा और अगली ही गेंद पर अफगानिस्तान के इस पेसर ने स्लोअर बाउंसर पर आसिफ अली को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया.

फरीद ने आसिफ को किया आउट

Pakistan vs Afghanistan asia cup आसिफ का विकेट हासिल करने पर फरीद खुशी से झूमने लगे और उन्होंने पवेलियन की तरफ लौट रहे आसिफ को पीछे से आकर कुछ कहा. इससे आसिफ बौखला गए और उन्होंने फरीद को मारने के लिए बल्ला उठा लिया. यह देख अंपायर और अफगानिस्तान के खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े और उन्हें रोका, वर्ना कुछ भी हो सकता था.

पढ़े जरुरी खबर… बवाल के बाद अनियमित कर्मचारियों ने ख़त्म किया आंदोलन, कहा नई रणनीति के साथ फिरसे जुटेंगे, अफसर कर रहे थे परेशान

पत्रकार ने ये कहा

Pakistan vs Afghanistan asia cup इस वाक्य पर प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के पत्रकार हबीब खान लिखते हैं कि आतंकवादी हमेशा आतंकवादी होता है चाहे वह मैदान के अंदर हो चाहे वह बाहर। आपको बता दें की मैच के खत्म होने के बाद दोनों ही देशों के फैंस के बीच खूब मारपीट भी हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप इसे नीचे देख सकते हैं

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button