लुका-छिपी लुका-छिपी खेल रही बच्ची की दर्दनाक मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप , जाने पूरा मामला

बच्चे खेलते-खेलते अक्सर कई गलतियां करते हैं और कई बार उनकी यह गलती उनपर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई की सोसायटी में, यहां खेलते-खेलते एक लड़की की जान चले गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। (painful death of girl)
दरअसल, यह पूरा मामला मुंबई के मानखुर्द इलाके की एक सोसायटी का है। यहां बच्चे लुका छुपी खेल रहे थे। इस दौरान एक 16 वर्षीय लड़की के उपर लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया। वहीं बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
खिड़की से बाहर झांका और चले गई जान
शुक्रवार 28 अक्टूबर को वह सोसायटी में ही अपने दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल, खेल रही थी। खेल में जब रेशमा की बारी दोस्तों को खोजने की आई तो उसने एक खिड़की में से झांककर देखा, जो कि सीधे लिफ्ट में खुलती है। रेशमा ने खिड़की में सिर डाला ही था कि ऊपर से लिफ्ट आ गई और सीधे उसके सिर पर गिरी. हादसे में रेशमा की दर्दनाक मौत हो गई। (painful death of girl)
READ ALSO-CG BREAKING: गौमांश बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
मृतक रेशमा के घरवालों ने सोसायटी के मामलों को देख रहे अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता रवि खारावी ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के अधिकारियों को हादसों से बचने के लिए खिड़की में कांच लगवा देना चाहिए था। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली है।
चेयरमैन और सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मानखुर्द थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन और सचिव को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक रेशमा का परिवार मुंबई के साठे नगर में रहता है। उसकी दादी मानखुर्द में हाउसिंग सोसायटी में पांचवीं मंजिल पर रहती है। रेशमा दिवाली मनाने के लिए दादी के पास आई थी लेकिन वो हादसे का शिकार हो गई।
- दुर्ग में स्कूटी हादसा: मां और डेढ़ साल की बेटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मौत…
- Maithili Thakur Bihar Elections 2025: वर्ल्ड फेम से राजनीति तक, खादी की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर अब बिहार चुनाव 2025 में उतारने की तैयारी में…
- CG News : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 8 वर्षीय बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम…
- मावली माता की डोली विदाई के साथ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा संपन्न, भक्ति और परंपरा में डूबा जगदलपुर…
- रायपुर: अब सफाईकर्मियों को करनी होगी 8 घंटे की ड्यूटी, नगर निगम लागू करेगा सेंट्रलाइज्ड ठेका सिस्टम…