VIRAL VIDEO :मुख्यमंत्री से 11 बरस के बच्चे ने कहा- हमें धन दौलत नहीं, बस शिक्षा दे दीजिए साहब..

नालंदा Not Wealth Just Educateहमें धन-दौलत नहीं, बस हमें शिक्षा दे दीजिए. ताकि हम आईएएस बनकर समाज सेवा कर सकें’ यह गुहार 11 साल के एक बच्चे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आमने-सामने होकर लगाई है. अपनी शिक्षा के प्रति चिंतित यह बच्चा नीमा कोला गांव का है, नाम है सोनू.Not Wealth Just Educate
यह भी पढ़े: Viral Video: कॉलेज की प्रिंसिपल पर बनाया ऐसा दबाव, मजबूरी में छूने पड़ गए छात्रा के पैर!
Not Wealth Just Educate दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपने पैतृक गांव हरनौत के कल्याण विगहा पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी मंजू देवी की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद गांव के स्कूल में जनता दरबार का आयोजन किया था. इसी दरबार में पहुंचा था नीमा कोला गांव का रहनेवाला सोनू. सोनू की गुहार वाला यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हुआ है. जिसने भी सोनू की बात सुनी, सबने उसकी तारीफ की.
विनम्रता और दृढ़ता ने मोहा सबका मन
Not Wealth Just Educate नीमा कोला के सोनू ने भरी भीड़ में हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. उसने मुख्यमंत्री के सामने पूरी विनम्रता और दृढ़ता से अपनी बात रखी. उसने मुख्यमंत्री से कहा कि हमें धन दौलत नहीं, बस हमें शिक्षा दे दीजिए. ताकि हम आईएएस बनकर समाज सेवा कर सकें. बच्चे की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीडीसी को इस बच्चे का नामांकन कराकर पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
सोनू की माली हालत
Not Wealth Just Educate सोनू के मुताबिक, उसके घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं कि वह महंगे स्कूल में पढ़ाई कर सके. सरकारी स्कूल के बारे में वह साफ शब्दों में कहता है कि वहां के शिक्षकों को कम ज्ञान है, न उन्हें अंग्रेजी ठीक आती है और न ही किसी विषय की पूरी जानकारी है. इसलिए वह सरकारी स्कूल में तो कतई पढ़ना नहीं चाहता. सोनू ने कैमरे के सामने बताया कि घर का खर्च चलाने के लिए वह खुद दूसरे बच्चों को पढ़ाता है. इससे हुई कमाई से ही वह अपनी किताबें खरीदता है. वह बताता है कि अपनी कमाई वह अपनी माई को सौंप देता है, लेकिन उसे शिकायत है कि उसके पिता उसकी मां से पैसे छीन लेते हैं और अपनी दारू में खर्च कर देते हैं.
ऐसे पहुंचा जनता दरबार तक
बता दें कि अपनी शिक्षा के लिए आतुर सोनू को जैसे ही मालूम हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गांव आए हुए हैं. वह आनन-फानन में भागता हुआ कल्याण विगहा गांव पहुंच गया. यहां लोगों से पूछताछ करते हुए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार तक पहुंचने में कामयाब रहा. उसने पूरी साफगोई के साथ पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. उनके सामने हाथ जोड़े और विनती की कि उसकी शिक्षा का बंदोबस्त किया जाए. अब देखना होगा कि जो बच्चा अपनी पढ़ाई को लेकर इस कदर चिंतित है उसे भविष्य का कितना ख्याल रख पाती है बिहार सरकार.