छत्तीसगढ़ में मिले मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज, CRPF के दो जवानों का भेजा गया सैंपल :- सूत्रों से मिली जानकारी

जगदलपुर: Monkeypox suspects in Chhattisgarh मंकीपॉक्स का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। हाल ही में दो केस सामने आये हैं। दोनो मरीजो को फिलहाल एक मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से पता चला है की दो मरीजो को किरंदुल से जगदलपुर मेडिकल कॉलज लाया गया है।
ये भी पढ़े ….. राजधानी में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला आया सामने, पीड़ित अफ्रीकी नागरिक, पढ़िए पूरी खबर
दो CRPF जवानो का भी भेजा गया सैंपल
Monkeypox suspects in Chhattisgarh उत्तरप्रदेश से लौटे जवानो में भी स्किन की प्रॉबलम देखी गई इसिलिए, दोनो जवानो का सैंपल रायपुर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है । सैंपल की जानकारी देते हुए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने बताया की UP से आने आने के बाद जवानो में त्वचा की समस्या देखी जा रही थी। इस वजह से हमने उनके सैंपल भेजते हुए, उन्हे आराम का सुझाव दिया है।
ये भी पढ़े :- सेक्स से जुड़ी इस गलती की वजह आप हो सकते हैं मंकीपॉक्स के शिकार, WHO ने दी चेतावनी