CG NEWS: 16 साल की नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार…

बिलासपुर : दिनांक-16.11.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी उम्र 16 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोनी मे अपराध क्रमांक 529/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मामले की गंभारी की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान उ.म.नि. एवं व.पु.अ. श्रीमती पारुल माथुर द्वारा प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में श्रीमान अ.पु.अ. शहर, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक थाना प्रभारी कोनी सुखनंदन पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर में टीम बनाकर विवेचक सउनि सुरेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व मे अपहृता बालिका की लगातार संभावित क्षेत्रों में दबिश देकर पता तलाश की जा रही थी, जो दौरान पतासाजी दिनांक 16.11.2022 को अपह्रत बालिका की ग्राम घुटकू मे आरोपी सत्येन्द्र लोनिया उर्फ सत्यन उर्फ संजय पिता मनोज लोनिया उम्र 23 वर्ष, सा.घुटुकू लोनियापारा , थाना कोनी, जिला बिलासपुर के घर से बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। (minor girl safely)
बालिका का महिला अधिकारी से एवं माननीय न्यायालय से कथन लेखबद्ध कराया गया, जो अपने कथन में आरोपी सत्येन्द्र लोनिया उर्फ सत्यन उर्फ संजय द्वारा अपने मोटर सायकल से अपह्रत नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर अपने गांव घुटकू ले जाने से धारा 366 भादवि जोडी गई, आरोपी सत्येन्द्र लोनिया उर्फ सत्यन उर्फ संजय के विरुद्ध धारा-363,366 भादवि, के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर दिनांक 18.11.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विशेष योगदान:-निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, प्र आर संजय शर्मा, म.आर सुरेखा कुर्रे, आर. महादेव कुजुर, आर.आशीष राठौर,, आर.प्रकाश तिवारी, आर.राकेश कुमार साहू, आर. सोमप्रकाश भार्गव। (minor girl safely)
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…