CG Breaking: भिलाई-दुर्ग समेत प्रदेशभर के प्राइवेट अस्पतालों की शिकायत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस से चर्चा कर बताई समस्या, खुर्सीपार में नया अस्पताल खोलने की रखी मांग…

भिलाई। भाजपा पार्षद दया सिंह ने भिलाई-दुर्ग समेत प्रदेशभर के मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों की शिकायत की है। दया सिंह ने अस्पताल प्रबंधनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की है। स्वास्थ्य मंत्री से शिकायतों का पुलिंदा दया सिंह ने सौंपा है। इसमें कोरोनाकाल के वक्त मनमाने फीस वाले अस्पतालों की सूची है। वहीं आयुष्मान समेत अन्य नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले अस्पतालों के बारे में बताया गया है। दया सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि, कोरोनाकाल ने प्रदेशभर के लोग प्रभावित रहें। किसी न किसी परिवार का सदस्य अस्पताल पहुंचा है। सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार हुआ लेकिन निजी अस्पतालों ने इस कोरोनाकाल को आपदा में अवसर समझा और मनमाने फीस वसूलते हुए लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालना शुरू कर दिया। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित फीस वसूल न करके प्राइवेट अस्पताल के संचालकों ने अपराध किया है। (meeting with the Health Minister)
READ ALSO-BIG BREAKING: दूषित पानी पीने से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की तबीयत खराब हो गई , जिला चिकित्सालय
उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि, भिलाई और दुर्ग के बड़े अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी हुए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए ऐसे अस्पतालों के खिलाफ में सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि जनता का विश्वास सरकार पर बना रहे।वहीं भिलाई क्षेत्र के खुर्सीपार में 50 बिस्तर अस्पताल की शुरुआत करनी चाहिए। यह जनता की विशेष मांग है। लोग छोटे-मोटे इलाज के लिए सुपेला और दुर्ग जिला अस्पताल तक जाना पड़ रहा है। इससे लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी। अभी सुपेला अस्पताल में दबाव बहुत रहता है। भीड़ रहती है। इसलिए खुर्सीपार में भी अलग से अस्पताल खोलना चाहिए। (meeting with the Health Minister)
READ ALSO-CG Breaking: पिता ने 2 मासूम बेटियों से किया रेप, 4 से 6 साल की बच्चियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को

- CG Monsoon Update: मौसम विभाग ने किया रायपुर समेत 3 संभागों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जाने शहरों का तापमान…
- CG Crime: बेखौफ हुए चोर ले उड़े पुलिस थाना से ही लैपटॉप, पुलिस ही नहीं कर पा रही अपनी सुरक्षा…
- CG Police Transfer: 2 थाना प्रभारी समेत 11 निरीक्षक और उप निरीक्षक का तबादला, SSP ने जारी की सूची, पढ़े पूरी खबर…
- कपासदा गांव में संकट का साया: आंखों में जलन, सांसों में धुआं, जिम्मेदार कौन?
- CG Crime: बाल संप्रेषण गृह का अधिकारी, ने किया नाबालिग बालक से अननेचुरल सेक्स, पढ़े पूरी खबर…