प्रेमिका के अंतिम संस्कार में प्रेमी ने की उसके मुर्दे शरीर से शादी…

दिसपुर: आज हम आपको एक ऐसे प्रेमी से मिलाने जा रहे हैं जिसने सच्चे प्रेम की नई मिसाल पेश की है। इस शख्स को अपनी प्रेमिका से इतना प्यार है कि उसके मौत को गले लगाने के बावजूद उसका प्यार कम नहीं हुआ। इतना ही नहीं उसने अपनी मृत प्रेमिका से शादी रचाकर अपने प्यार को हमेशा हमेशा के लिए अमर कर लिया। तो चलिए इस अजब प्रेम की गजब कहानी को विस्तार से जानते हैं। अब कभी शादी नहीं करूंगा. ये अल्फाज हैं उस सच्चे आशिक के जिसने प्रेमिका की मौत के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ा. अंतिम संस्कार से पहले उसके शव को दुल्हन की तरह सजाया. फिर उसकी मांग भरी और वरमाला पहचाई. यही नहीं, वह रोते-रोते उसके शव के साथ लेट भी गया. मामला है असम के राहा गांव का. यहां लाइलाज बीमारी के चलते 18 नवंबर को प्रार्थना नामक लड़की की मृत्यु हो गई थी. (married her dead body)
READ ALSO-खाद्य अधिकारी पर गिरी गाज , तत्काल प्रभाव से निलंबित, आदेश जारी…
प्रेमी ने निर्णय लिया कि वह अपनी मृत प्रेमिका से शादी करेगा। उसकी आखिरी इच्छा भी पूरी करेगा। बस फिर क्या था प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के अंतिम संस्कार में उससे शादी कर ली। इस दौरान शादी की सभी रस्मों निभाई है। यह भावुक नजारा देख हर किसी की आंखें नम हो गई। इतना ही नहीं प्रेमी ने इस दौरान ये भी प्रण लिया कि वह जिंदगीभर अपनी मृत प्रेमिका संग वफादार रहेगा और दूसरी शादी नहीं करेगा। प्रेमी बिटुपन तमुली ने यह पूरी घटना अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की है। उनकी यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही है। हर कोई उनके इस सच्चे प्रेम की तारीफ कर रहा है।
READ ALSO-तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की को है गूगल जीतने का ज्ञान, सवालों के जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप
प्रार्थना के अंतिम संस्कार के पहले बिटुपन ने उसकी मांग भरी और वरमाला पहचाई. फिर प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक लेटा रहा और रोता रहा. प्रार्थना के लिए बिटुपन दिल में कितना प्यार था इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि उसने प्रार्थना के शव से ‘जब तक मौत हमें अलग न कर दें’ की बात भी कही. उसने कहा कि अब वह दोबारा कभी शादी नहीं करेगा. साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर की. (married her dead body)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी