CG NEWS: राजिम कन्या शाला में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदमा दुबे ने किया साइकिल वितरण…

संवाददाता -देव प्रसाद बघेल गरियाबंद
राजिम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम मैं शासन द्वारा प्रदत निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण कक्षा नौवीं के बच्चों को प्रदान किया गया उक्त गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मा दुबे अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्षता के .के यदु प्रभारी प्राचार्य विशिष्ट अतिथि गण प्रीति पांडे, धनेश्वरी वर्मा सरिता यदु ,गायत्री साहू, दुर्गा सोनी सदस्य एसएमडीसी स्टाफ गण एवं संस्था में अध्ययनरत सभी छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए पद्मा दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साईकिल वितरण निश्चित रूप से बहुत ही कल्याणकारी योजना है, (Mahila Congress District President)
read more-CG NEWS: देवरी में किसानों व ग्रामीणों की समस्या को विधायक अमितेश शुक्ल ने किया निदान…
दूरस्थ क्षेत्रों से आ रहे निर्धन एवं साधन रहित बालिकाओं के लिए यह साइकल मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में संस्था एवं बच्चों का उत्तरोत्तर विकास हो । साइकिल मिलने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पद्मा दुबे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साइकिल मिलने पर बच्चों की प्रसन्नता चरम पर थी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री के .के यदु, शिक्षकगण के आर साहू, एस के ध्रुव, एच एल गिलहरें, बी.एस साहू, रंजना मानस ,पापिया दास, चेमिन साहू, नीरा तिवारी,अनुपमा ठाकुर ,जूली क्रिस्टीना, लक्ष्मी दत्ता, किरण शर्मा, मनीष शर्मा, किरीथ निर्मलकर, अशोक खुंटियारे, भूपेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, ढालेंद्र साहू, उमेश राठौर आदि ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। समारोह का संचालन संस्था के व्याख्याता डॉ. संतोष शर्मा ने किया। (Mahila Congress District President)
read more-CG NEWS: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…
- CG BREAKING: क्लर्क ने की मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या, मचा हड़कंप…
- CG News: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, भूपेश बघेल समेत बड़े नेताओं ने किया प्रदर्शन…
- राष्ट्रीय राजमार्ग-130 जम करने पर, रईसजादों की गाड़ियां जब्त, 7 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
- शराब घोटाला: ED ने चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया पेश, करोड़ो का है आरोप…