छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों की भूमि को तहसीलदार ने शिक्षक से कराया कब्जा मुक्त,पटवारी पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप.

लखनपुर : Lakhanpur Hill Korwa Tribe विशेष पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के कई एकड़ भूमि को गांव के शिक्षक द्वारा अवैध कब्जा किया गया था कब्जे की भूमि को मुक्त कराने राजस्व विभाग के तहसीलदार आर आई पटवारी की टीम गठित कर मौका में पहुंच उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त कराया

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों द्वारा हलका पटवारी के द्वारा दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया जिस पर तहसीलदार ने तत्काल पटवारी को हटाने का आश्वासन दिया.





Lakhanpur Hill Korwa Tribe लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोसंगी के आश्रित ग्राम जामझोर में बीते दिन रविवार को लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा लगभग 10 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से सादा कागज में बिक्री नामा 100,50, 20,10 , रुपए और कपड़ा (साड़ी) में पहाड़ी कोरवा जनजातियों का जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया.

यह भी पढ़े: RJ BREAKING: सलवा जुडूम पीड़ित आदिवासी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे,तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से पहुंचे हैं छत्तीसगढ़

जिसमें जिला प्रशासन और राजस्व अधिकारी द्वारा 9 मई दिन सोमवार को लखनपुर प्रभारी तहसीलदार प्रभाकर शुक्ला ने ग्राम लोसंगी के आश्रित ग्राम जामझोर पहुंचे तथा स्कूल प्रांगण में समस्त पीड़ित पक्ष एवं आरोपी शिक्षक खगेश सिंह पैकरा को बुलाकर सभी पहाड़ी कोरवा जनजातियों की भूमि को जिनका नाम क्रम से जिसमें मुख्य रुप से गांव के उपसरपंच फूलचंद पहाड़ी कोरवा पिता ननका राम पहाड़ी कोरवा.

Lakhanpur Hill Korwa Tribe बिखुन पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा,दिल बोधन पहाड़ी कोरवा पिता गुदु पहाड़ी कोरवा, सुकलाल पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा, मुन्नाराम पहाड़ी कोरवा पिता बिहानोराम पहाड़ी कोरवा, नोहर साय पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, सिया बाई पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, रामनंदन पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा.

यह भी पढ़े: भूपेश सरकार करती है विकाश की बात बीजापुर जिले के मंगनार गुफा पार करके लोग झरिया पानी पिने को है मजबूर.

बंदों बाई पहाड़ी कोरवा पिता सुखदेव पहाड़ी कोरवा, सुधानो बाई पहाड़ी कोरवा पिता मुन्ना पहाड़ी कोरवा, सुंदर साय पहाड़ी कोरवा पिता बोड़ू पहाड़ी कोरवा, चेतराम पहाड़ी करवा पिता कंचन राम पहाड़ी कोरवा के जमीन से शिक्षक के कब्जे से मुक्त करा कर उक्त भूमि भूमि पर पटा धारी पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को कब्जा दिलाया गया इस तरह के बात प्रकाश में आने के उपरांत आसपास गांव के काफी लोग एकत्रित हो गए थे जिसमें कुछ और लोगों के द्वारा शिक्षक के द्वारा और भी जमीन को कब्जा कर अतिक्रमण किया हुआ बताया गया तथा भूमाफिया स्वरूप पूरे गांव में काम करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

Lakhanpur Hill Korwa Tribe पहाड़ी कोरवा जनजाति के पीड़ित पक्षों के द्वारा वर्तमान में पदस्थ पटवारी देव साय मिंज की शिकायत समस्त पहाड़ी कोरवा के द्वारा तहसीलदार के समक्ष किया गया और बताया गया कि पटवारी के द्वारा हम सबको अश्लील गाली गलौज और टोनही- टोनहा कहां जाता है .और आरोपी शिक्षक से मिलकर हम को धमकी भी दी गई तथा इसके ऊपर जल्द से जल्द करवाई नहीं हुआ

यह भी पढ़े: कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र के वायदो को नही किया पूरा,मुख्यमंत्री का भी रिपोर्ट कार्ड खराब है.

तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पास भी करने की बात पीड़ित पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के द्वारा कही गई-उक्त बात को गंभीरता से लेते हुए जांच में आए प्रभारी तहसीलदार प्रभाकर शुक्ला ने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया कि उक्त पटवारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button