जांजगीर बड़ी अपडेट :- रेस्क्यू की टीम पहुंची राहुल के करीब, भूपेश बघेल ने दी रेस्क्यू टीम को बधाई , घर वालो के चेहरे में दिखे मुस्कान.
जांजगीर ब्रेकिंग :- janjgir big update मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने वीडियो कॉलिंग से बात चित की है कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कहा की हम राहुल के चंद करीब में पहुंच चुके है कुछ सेंटीमीटर बचा है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर कलेक्टर और सभी रेस्क्यू टीम को बधाई दी है इसका मतब साफ जाहिर होता है कई रेस्क्यू की राहुल के पास पहुंच गई है कुछ ही मिनटों में राहुल हमारे बिच में होंगे ,
राहुल साहू का अपलो हॉस्पिटल में होगा इलाज
janjgir big update बिलासपुर से राहुल की गांव की दुरी लगभग 100 किलोमीटर है जैसे ही राहुल को बाहर निकलते ही ग्रीन कॉरिडोर के जरिये राहुल को बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल लेजाया जयाग औरत स्वास्थ्य अमला के अधिकारी को जांजगीर कलेक्टर अलर्ट कर दिया गया है जिसे राहुल को तुरंत बाहर निकलते ही डॉक्टर चेकप करते हुए उसे हॉस्पिटल ले जाया जायेगा और अगर रस्ते में कुछ ज्यादा राहुल की तबियत खरबा होती है तो आस पास के हॉस्पिटलों को अलर्ट कर दिया गया है
रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम काम को किया धीमे
रेस्क्यू टीम को राहुल साहू की आवाज सुनाई दे रहा है ,रेस्क्यू टीम rahul के बहुत करीब पहुंच चुके है लगभग रेस्क्यू टीम 80 घंटो से रेस्क्यू करने में लगे है 10 साल के मासूम को बचाने के लिए काम को धीमे कर दिए है क्युकी राहुल को कुछ परेशानी ना हो राहुल बोरवेल के अंदर में पत्थर के सपोर्ट में है लगभग राहुल 3 दिन से अपने हौसले बनाये रखे है और राहुल का लगातार कैमरे की निगरानी में है और जूस और ग्लुकोष पानी पिलाया जा रहा है राहुल खुद से ही इसरो से खाने के लिए माँगा गया है
यह भी पढ़े :- Rahul Rescue-राहुल को जल्द निकाला जाएगा, स्ट्रेचर को तैयार कर रही मेडिकल टीम, देखिये तस्वीर
रेस्क्यू टीम कंटेनर में जाने के लिए तैयार
janjgir big update आपको बता दे की राहुल को बहुत जल्द बाहर निकल सकता है रेस्क्यू टीम कन्टेनल में जाने के लिए तयारी कर रहे है और स्ट्रैक्चर भी भेजा गया है, लगातार जल स्तर बढ़ रहा है इसके कारण गांव में कोटवार के जरिये मुनयादि करवाए जा रहे है ताकि सभी के घरो का बोर को चालू करे जिससे जल स्तर कम हो सके जिससे राहुल को कोई दिक्क्त ना हो
यह भी पढ़े :-छत्तीसगढ़-72 घंटे से बोरवेल में फंसा राहुल अब एक मीटर दूर,स्वास्थ्य को लेकर आया ये बड़ा अपडेट